आैद्योगिक परिसर में टोंका लगा कर जला रहे थे बिजली
Advertisement
औद्योगिक ऊर्जा चोरी पर डेढ़ लाख का जुर्माना
आैद्योगिक परिसर में टोंका लगा कर जला रहे थे बिजली सहरसा : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कहरा में बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने सिरायदेयपट्टी स्थित हलचल यादव के औद्योगिक परिसर में छापेमारी कर टोका फंसा कर बिजली उपयोग करते पकड़ा. कनीय अभियंता संजीत कुमार के आवेदन पर सदर थाना में बिजली चोरी के आरोप […]
सहरसा : विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कहरा में बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने सिरायदेयपट्टी स्थित हलचल यादव के औद्योगिक परिसर में छापेमारी कर टोका फंसा कर बिजली उपयोग करते पकड़ा. कनीय अभियंता संजीत कुमार के आवेदन पर सदर थाना में बिजली चोरी के आरोप में हलचल यादव पर एक लाख 49 हजार 201 रुपये का जुर्माना लगाते मामला दर्ज करवाया है. छापेमारी दल में कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन, सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण अनिल कुमार, सहायक विद्युत अभियंता शहरी आलोक अमृतांशु, सचिन सौरभ सहित अन्य शामिल थे.
वही महिषी प्रशाखा के जेई प्रशांत कुमार के नेतृत्व में भागवतपुर गांव के ग्यारह उपभोक्ताओं का विद्युत आपूर्ति विच्छेद कर दिया गया. एसडीओं अनिल कुमार ने बताया कि बैजनाथ पासवान पर 13 हजार 511 रुपये, अजय पासवान पर 69 सौ दो रुपये, संजय पासवान पर 69 सौ आठ रुपये, कारी पासवान पर 69 सौ 82 रुपये, बेचन पासवान पर 67 सौ 92 रुपये, रतन पासवान पर 68 सौ 26 रुपये, मोल साह पर 67 सौ 98 रुपये, अनिरुद्ध साह पर 67 सौ 98 रुपये, फुलो सादा पर 67 सौ 83 रुपये, बंगत सादा पर 67 सौ 43 रुपये विभाग का बकाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement