29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों की ट्रेन की मांग 22 को होगी पूरी

रेलमंत्री रिमोट दबा कर करेंगे उद्घाटन संभावित समय : सहरसा से रात में 11.35, पाटलिपुत्र से सुबह 09.25 कोसी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट, जानकी एक्सप्रेस का विस्तार कटिहार तक सहरसा : 22 जून से सहरसा से दानापुर के बीच रात्रिकालीन ट्रेन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस प्रारंभ होगी. रेलमंत्री सुरेश प्रभु बुधवार को रेल मंत्रालय से रिमोट […]

रेलमंत्री रिमोट दबा कर करेंगे उद्घाटन

संभावित समय : सहरसा से रात में 11.35, पाटलिपुत्र से सुबह 09.25
कोसी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट, जानकी एक्सप्रेस का विस्तार कटिहार तक
सहरसा : 22 जून से सहरसा से दानापुर के बीच रात्रिकालीन ट्रेन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस प्रारंभ होगी. रेलमंत्री सुरेश प्रभु बुधवार को रेल मंत्रालय से रिमोट दबा कर ट्रेन को विदा करेंगे. वहीं स्थानीय जंकशन पर क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, विधायक अरुण कुमार सहित अन्य हरी झंडी दिखा कर लोगों की चिरपरिचित वर्षों की मांग को पूरा करेंगे. जानकारी देते समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पंकज कुमार ने बताया कि बुधवार को दोपहर तीन बजे कार्यक्रम तय किया गया है.
जिसमें जनप्रतिनिधि के अलावे रेलवे के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. इसके अलावे सहरसा से पटना जाने वाली कोसी एक्सप्रेस का विस्तार पूर्णिया कोर्ट एवं सहरसा से जयनगर जाने वाली जानकी एक्सप्रेस का विस्तार कटिहार तक किया गया है. हालांकि अभी तक नयी ट्रेन व विस्तारित ट्रेन की नियत समय सारिणी स्थानीय रेल प्रशासन को नहीं मिली है.
संभावित समय सारिणी : जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस प्रत्येक रात 11 बजकर 35 मिनट में सहरसा से खुल कर अगली सुबह छह बज कर 15 मिनट में दानापुर पहुंचेगी. इस नयी ट्रेन का रूट भी नया होगा. यह मानसी-खगड़िया-बेगूसराय-बरौनी के बाद बछवाड़ा-दीघापुल-हाजीपुर-पाटलीपुत्र होते दानापुर तक जायेगी. फिर यही ट्रेन दानापुर से सुबह नौ बजकर 25 मिनट पर खुलकर इन्हीं स्टेशनों से गुजरते दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी.
ट्रैक की कमी आयेगी सामने : रेलवे द्वारा नयी ट्रेन की घोषणा तो कर दी गयी, लेकिन ट्रैक की कमी पर किसी का ध्यान नहीं गया है. दो प्लेटफॉर्म के कारण किसी ना किसी ट्रेन को आउटर सिग्नल पर रोकना पड़ता है. समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में यह भयंकर रूप में सामने आयेगा. जानकारी के अनुसार रविवार को भी ट्रैक की कमी के कारण डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक रूकी रही.
जीआरपी थाना के सामने बनेगा मंच : उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जीआरपी थाना के सामने बने मंच को चिन्हित किया गया है. हालांकि अभी तक जीर्ण शीर्ण बने मंच को संवारने का काम शुरू नहीं हो पाया है. मंच के सामने एक विशालकाय पेड़ भी गिरा पड़ा है. मालूम हो कि रविवार को सीनियर डीइएन थ्री संजय कुमार ने स्टेशन का निरीक्षण कर कार्यक्रम के लिए मंच को ही उपयुक्त माना था. यदि इस मंच पर ही कार्यक्रम होना है तो रेल प्रशासन को एक दिन में इसे उस लायक बनाना होगा. हालांकि स्टेशन के प्लेटफॉर्म व रेल ट्रैक की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है.
लोगों ने जताया आभार
वर्षो की चिरपरिचित मांग को पूरा करने पर लोगों ने प्रधानमंत्री, रेलमंत्री व क्षेत्रीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का आभार जताया है. लोगों ने कहा कि सांसद के प्रयास की जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है. वहीं कोसीवासियों की मांग को पुरा कर प्रधानमंत्री व रेलमंत्री ने विश्वास को मजबूत करने का काम किया है.
लोगों ने कहा कि जिस समय में सहरसा से ट्रेन खुलेगी, उसी समय यदि दानापुर से भी सहरसा के लिए खुले तो लोगों को काफी सहुलियत होगी. स्थानीय लोगो ने सांसद से इस पर भी ध्यान देने की मांग की है. वहीं सहरसा से राजधानी व अन्य ट्रेन चलाने की मांग सांसद के माध्यम से रेलमंत्री से की है.
शुरू करें ऑपरेशन दखल
िनर्देश. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री की अधिकारियों संग बैठक
स्थानीय परिसदन में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि वैसे गरीब बीपीएलधारी, जिन्हें आवास के लिए जमीन का परचा दिया गया है, उन्हें हर-हाल में परचा वाली जमीन पर दखल दिलाने का कार्य करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें