परेशानी. ओएफसी केबल कटने से तीन दिनों से बाधित है सेवा
Advertisement
तीन दिनों से बीएसएनएल वाले नहीं करने दे रहे बात
परेशानी. ओएफसी केबल कटने से तीन दिनों से बाधित है सेवा बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से आरटीपीएस व बैंकों में काम नहीं हो पाता है. लोगों को परेशानी हो रही है. सोनवर्षाराज : ओएफसी केबल के लगातार कटने की वजह से बीते तीन दिनों से बीएसएनएल की सभी सेवा ठप पड़ी हुई है. इस वजह […]
बीएसएनएल सेवा बाधित रहने से आरटीपीएस व बैंकों में काम नहीं हो पाता है. लोगों को परेशानी हो रही है.
सोनवर्षाराज : ओएफसी केबल के लगातार कटने की वजह से बीते तीन दिनों से बीएसएनएल की सभी सेवा ठप पड़ी हुई है. इस वजह से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए
बीएसएनएल के एसडीओ से दूरभाष पर बात करने की कोशिश की जाती है तो वह उपलब्ध नहीं होते हैं. मालूम हो कि जून माह के बीस दिन में केबल कटने की वजह से बीएसएनएल की सभी सेवाएं लगभग पंद्रह दिनों तक बाधित रही है. लगातार केबल कटने के बाबत विभागीय सूत्र बताते हैं कि केबल जमीन मे कम से कम पांच से साढ़े पांच फीट की गहराई से पर डाले जाने की वजह से यह समस्या बार-बार होती है. जबकि यह साढ़े पांच फीट की गहराई में ही डाला जाना चाहिए.
लेकिन ज्वाइंट सतह पर ही छोड़ दिया जाता है. यही नहीं सोनवर्षा स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज कर्मचारी की कमी से भी त्रस्त है. इस एक्सचेंज पर मात्र एक स्थायी टेलीकॉम मैकेनिक कार्यरत है. जबकि तीन कर्मचारी यहां स्थायी रूप से होने चाहिए. बीते दो माह से इस एक्सचेंज का बीटीएस सेक्टर ए खराब पड़ा हुआ है. इस वजह से एक्सचेंज से सटे गांव सोहा, मुरली, टेंगराहा, शाहपुर आदि गांव में मोबाइल का सिग्नल नहीं मिलता है. इन सबके अतिरिक्त काल ड्राप की समस्या तो आम है ही. जाहिर है समस्याओं के मकड़ी जाल मे फंसे बीएसएनएल की बाधित सेवा की वजह से उपभोक्ता अन्य कम्पनी की सेवा लेने को मजबूर हो रहे हैं.
नहीं मिलता मोबाइल सिग्नल
लगातार हो रही ऐसी घटना, जून के बीस दिनों में पंद्रह दिन रही शिकायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement