36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा जंकशन पर यात्रियों से वसूलते हैं चार गुणा तक सुविधा शुल्क

सहरसा सिटी : सहरसा जंकशन स्थित टिकट घर के बगल में संचालित पे एंड यूज शौचालय संचालक द्वारा खुलेआम यात्रियों से निर्धारित शुल्क से चार गुणा ज्यादा शुल्क वसूला जाता है. रेल परिसर में अधिकारियों के नाक के नीचे संचालक द्वारा किये जा रहे इस खेल के बावजूद अधिकारी अनजान बने हुए हैं. वैकल्पिक टॉयलेट […]

सहरसा सिटी : सहरसा जंकशन स्थित टिकट घर के बगल में संचालित पे एंड यूज शौचालय संचालक द्वारा खुलेआम यात्रियों से निर्धारित शुल्क से चार गुणा ज्यादा शुल्क वसूला जाता है. रेल परिसर में अधिकारियों के नाक के नीचे संचालक द्वारा किये जा रहे इस खेल के बावजूद अधिकारी अनजान बने हुए हैं. वैकल्पिक टॉयलेट व बाथरूम दूर होने की मजबूरी में यात्रियों को अवैध राशि दे नित्य क्रिया से निवृत्त होना पड़ रहा है. रेलयात्रियों ने आक्रोश व्यक्त करते रेलवे के जिम्मेवार अधिकारियों से प्रसाधन संचालक पर कार्रवाई की मांग की है.

दस रुपये में शौचालय का उपयोग: प्लेटफॉर्म नंबर एक व टिकट घर के मध्य स्थित पे एंड यूज शौचालय संचालन का जिम्मा 11 मई 2012 को ही मनोज कुमार मिश्र को अगले पांच वर्षों के लिए दिया गया था. ठीकेदार द्वारा रेलवे द्वारा निर्धारित शुल्क तालिका भी लगाया गया है. लेकिन उनके कर्मी के लिए शुल्क तालिका कोई मायने नहीं रखती है. कर्मी द्वारा निर्धारित शुल्क से चार से पांच गुणा ज्यादा वसूला जाता है.
शुल्क तालिका में शौचालय उपयोग का दो रुपये, शौचालय एवं स्नान का पांच रुपये, स्नान का पांच रुपये निर्धारित है. जबकि कर्मी द्वारा शौच के लिए दस रुपये, स्नान का दस रुपये शौच व स्नान दोनों के लिए बीस रुपये बेहिचक वसूला जाता है. इस बाबत ड्यूटी पर तैनात कर्मी से पूछा गया तो कहा कि कमाने के लिए ही ठेकेदारी लिए है. दस रुपये से कम में कुछ नहीं होता है. इधर ठेकेदार मनोज कुमार मिश्र ने पूछने पर शिकायत को खारिज करते कहा कि यदि ऐसा हो रहा है, तो गलत है. दोषी कर्मी की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें