सहरसा शहर : जिला टेबुल टेनिस संघ की बैठक इण्डोर स्टेडियम में जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में की गयी. 10 जून से 13 जून तक जिले में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजनपर चर्चा की गयी. जिलाधिकारी श्री गुंजियाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक संपन्न कराया जायेगा. खिलाड़ियों को ठहराने के लिए कोशी बिहार होटल, सर्किट हाउस, हवाई अड्डा, आईबी व पीडब्लूडी को अधिकृत किया गया है.
जिला टेबुल टेनिस संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि खिलाड़ियों को आने जाने के लिए गाड़ी व पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. जिला संघ सचिव रौशन सिंह धोनी ने कहा कि चार दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में बिहार के लगभग सभी जिलों के 200 खिलाड़ी एवं 30 प्रशिक्षक व 10 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे. सभी मैच सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खेला जायेगा.