सहरसा सदर : बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के सुगमा गांव के एक 20 वर्षीय विवाहिता महादलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को स्थानीय महिला थाना में पीड़िता ने बताया कि उसका पति दिल्ली में मजदूरी करता है. वह अपने मायके में ही रहती है. बुधवार की शाम पांच बजे बहियार से जब घास काट कर अपने घर लौट रही थी,
रास्ते में सुगमा नया टोला के निकट आरोपी दीपक यादव ने उसे खींच कर अपने घर में बंद कर दिया. मुंह में कपड़ा ठूंस पूरी रात जबरदस्ती शारीरिक बनाया. इस बाबत पीड़िता की मां ने बताया कि जब उसकी बेटी शाम तक अपने घर नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन करनी शुरू कर दी. पूरी रात बेटी खोजबीन की. आरोपी दीपक के यहां बेटी के होने के भनक होने पर उसके यहां भी पता करने गयी, लेकिन वहां कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि सुबह तक तुम्हारी बेटी जहां भी होगी पहुंच जायेगी.
दूसरे दिन भी आरोपी दीपक के यहां ही बेटी को छुपा कर रखने की सूचना मिलने पर भाई व उसकी बड़ी बहन खोजबीन के लिए गये. इस दौरान आरोपी दीपक व उसके मामा प्रकाश यादव द्वारा उनलोगों के साथ मारपीट की गयी. परिजनों द्वारा बताया गया कि इस बाबत स्थानीय थाना को सूचना दिए जाने के बावजूद उक्त मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं कर पीड़िता को सहरसा महिला थाना भेज दिया गया. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन की जांच कर इस दिशा में पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.