सोनवर्षाराज : महुआ उत्तरवारी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामनगर बलैठा की छत से गिरे छठे वर्ग का छात्र नीरज कुमार सहरसा के निजी चिकित्सक के यहां जीवन एवं मौत से संघर्ष कर रहा है. जबकि विद्यालय प्रशासन की तरफ से एक शिक्षक तक को उसकी सुधी लेने की फुर्सत भी नही है.
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार बीते सोमवार दिन के ग्यारह बजे करीब दोतारा गांव निवासी एतवारी मंडल का 12 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार विद्यालय भवन की प्रथम मंजिल से नीचे आ गिरा. विद्यालय प्रबंधन ने महुआ बाजार में हल्का-फल्का इलाज कर घर पहुंचा दिया. जबकि महुआ के नीरज चिकित्सकों ने तत्काल उचित इलाज के लिए सहरसा भेजने को कहा. परिजनों द्वारा सहरसा के निजी चिकित्सक डॉ गोपाल शरण के क्लिनीक में भर्ती करवाया.
जहां नाजुक हाल में नीरज का बीती रात ऑपरेशन किया गया. चिकित्सकों ने कहा कि गिरने से उसकी आंत फट गयी है. सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि घटना के तीन दिन होने के बाबजूद विद्यालय प्रबंधक को इलाज कराने की तो छोड़िए अपने घायल छात्र को सुधि लेने की फुर्सत नहीं है. जीवन व मौत से जूझ रहे नीरज के पिता ऐन-प्रकारेण उसके इलाज में खर्च होने वाले रुपए की व्यवस्था करने में लगा है. छात्र के गिरने से पूर्व में विभागीय कार्य से सहरसा चला गया था. जबकि सहायक शिक्षक ने उसका उपचार महुआ बाजार में करवाया था.