36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री जी, बताइये बड़े नाले का निर्माण किधर से शुरू हुआ है?

घोषणा के तीन महीने बाद भी शहर में नाले का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. लोग अभी से परेशान हो रहे हैं. 12 जून से मानसून के प्रवेश की संभावना है. ऐसे में शहर का डूबना लगभग तय है. सहरसा मुख्यालय : मंत्री जी, बीते मार्च महीने में स्टेडियम में आयोजित कोसी महोत्सव का उद्घाटन […]

घोषणा के तीन महीने बाद भी शहर में नाले का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. लोग अभी से परेशान हो रहे हैं. 12 जून से मानसून के प्रवेश की संभावना है. ऐसे में शहर का डूबना लगभग तय है.
सहरसा मुख्यालय : मंत्री जी, बीते मार्च महीने में स्टेडियम में आयोजित कोसी महोत्सव का उद्घाटन भाषण करते सार्वजनिक रूप से आपने शहर में बड़े नाला की सौगात देने की बात कही थी. अपने भाषण में आपने नागरिकों को यह भी भरोसा दिलाया था कि इस बार से जलजमाव की समस्या उन्हें परेशान नहीं करेगी, तो लोगों को बड़ा सुकून मिला था.
उन्हें लगा कि इसी शहर के नागरिक होने के नाते आपने उनकी समस्या को गंभीरता से लिया है और समाधान करने की दिशा में आपने तत्परता दिखायी है. लेकिन आपकी घोषणा के लगभग तीन महीने बीत चुके हैं. पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण किसी भी इलाके में बड़े नाला का निर्माण होता नहीं दिख रहा है. इसी महीने अब तक तीन बार हो चुकी बेमौसम बारिश ने लोगों को निकट भविष्य की चेतावनी दे दी है.
मॉनसून की आहट से सहमे हैं लोग: इस साल 12 जून से बिहार में मॉनसून प्रवेश की संभावना है.मौसम विभाग के अनुसार जून से सितंबर तक 109 प्रतिशत औसत बारिश होगी. जबकि अगस्त में 113 व सितंबर में 123 फीसदी बारिश की संभावना बतायी गई है. आइएमएफ द्वारा जारी पूर्वानुमान से शहरी क्षेत्र के लोग अभी से डरे-सहमे हुए हैं. उन्हें मॉनसून प्रवेश करने के बाद की चिंता अभी से सताने लगी है.
वे कहते हैं कि जब बीते तीन मई को हुई घंटे भर की बेमौसम बारिश में जमा पानी को घर व सड़क से हटने में 20 दिन का समय लग गया तो लगातार बारिश से उनका क्या हाल होगा. नाले का पानी अभी ही वापस घर में आ रहा है तो घर के पानी की निकासी कहां करेंगे. बचाव के लिए लोग मुहल्ले की सड़कों पर ताबड़तोड़ मिट्टी गिरवा रहे हैं. इससे सड़क तो ऊंची होती जा रही है, लेकिन उनका घर नीचे होते जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें