गतिरोध. दो से चार घंटे रोज हो रही विलंब, यात्रियों को होती है परेशानी
Advertisement
सुपरलेट एक्सप्रेस बनी राज्यरानी
गतिरोध. दो से चार घंटे रोज हो रही विलंब, यात्रियों को होती है परेशानी इन िदनों राज्यरानी एक्सप्रेस रोज लेट से चल रही है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. सिमरी नगर : सहरसा और राजधानी पटना के बीच की सुखदमय यात्रा महज चार घंटे मे तय करने को लेकर यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन […]
इन िदनों राज्यरानी एक्सप्रेस रोज लेट से चल रही है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.
सिमरी नगर : सहरसा और राजधानी पटना के बीच की सुखदमय यात्रा महज चार घंटे मे तय करने को लेकर यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन बनी राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन इन दिनों अपनी लेटलतीफी की वजह से सुपरलेट के रूप मे चर्चित होने लगी है. बीते चार-पांच दिनों में ट्रेन के सहरसा आगमन पर ध्यान दें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि ट्रेन हर रोज घंटो लेट सहरसा पहुंच रही है और जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
हर रोज लेट बनी कहानी: 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के विलंब से पटना से आने का सिलसिला लगभग महीने भर से जारी है. मंगलवार को पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस पटना से सहरसा लगभग तीस मिनट लेट शाम पांच बजकर पन्द्रह मिनट पर सहरसा पहुंची और 23 मई यानी सोमवार को एक घंटा लेट राज्यरानी शाम पांच बजकर 45 मिनट पर सहरसा पहुंची. वहीं 22 मई को राज्यरानी 25 मिनट लेट शाम पांच बजकर दस मिनट पर सहरसा पहुंची. वही 21 मई को 51 मिनट और 20 मई को 22 मिनट लेट राज्यरानी सहरसा पहुंची.
धैर्य रखिये, आप राज्यरानी पर हैं
पटना भी पहुंचती है लेट, यात्री परेशान
12568 की तरह 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की करे तो 24 मई यानि मंगलवार को ट्रेन एक घंटा दो मिनट विलम्ब से दोपहर बारह बजकर दो मिनट पर पटना पहुंची. वहीं 22 मई को दस मिनट एवं 21 मई को पन्द्रह मिनट की देरी से पटना पहुंची. इधर, राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेन के विलम्ब से चलने की वजह से ट्रेन मे सवार यात्रियों को इस चिलचिलाती गर्मी मे पेयजल के लिए काफी मारामारी करनी पड़ती है. सोमवार और मंगलवार को पटना से राज्यरानी से सहरसा पहुंचे यात्रियों ने बताया कि ट्रेन लेट होने की वजह से प्रत्येक बोगी मे लोकल यात्रियों की भीड़ क्षमता से अधिक हो जाती है एवं ट्रेन के लेट से सहरसा पहुँचने की वजह से यात्रियों को सहरसा से आगे जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रियों के मुताबिक इस भीषण गर्मी मे ट्रेन लेट होने का फायदा ट्रेन मे बोतलबंद पानी बेचने वाले उठाते है और तय दाम से दुगुना तक बोतलबंद पानी का पैसा लेते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement