36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारीख अभी तय नहीं, पर इसी महीने चलेगी ट्रेन

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने कहा, शीघ्र शुरू होगी सहरसा-पूर्णिया रेल सेवा वर्ष 2008 में कुसहा त्रासदी में ध्वस्त हो गया था रेलखंड, शुरू होने का सबको बेसब्री से हैं इंतजार सहरसा : लगभग 8 साल के बाद सहरसा-पूर्णिया रेल लाइन सेवा एक बार फिर से शुरू होने के इंतज़ार में है. वर्ष 2008 […]

समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम ने कहा, शीघ्र शुरू होगी सहरसा-पूर्णिया रेल सेवा

वर्ष 2008 में कुसहा त्रासदी में ध्वस्त हो गया था रेलखंड, शुरू होने का सबको बेसब्री से हैं इंतजार
सहरसा : लगभग 8 साल के बाद सहरसा-पूर्णिया रेल लाइन सेवा एक बार फिर से शुरू होने के इंतज़ार में है. वर्ष 2008 के अगस्त माह में हुई कुसहा त्रासदी में ध्वस्त रेल मार्ग और पुल पुलियों को फिर से संवार दिया गया है. फर्क यह है कि इस बार नैरो गेज पर नहीं बल्कि ब्रॉड गेज पर लोगों को पूर्णिया ले जाया जायेगा.
पिछले एक माह से तारीखों को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. कोई इसे 26 मई से शुरू होने की बात कह रहा है तो कोई अन्य तारीख बता रहा है. हालांकि इस संबंध में समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा का कहना है कि तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि इसी महीने में सहरसा-पूर्णिया रेल सेवा को चालू किया जायेगा. हालांकि रेल सूत्र बताते हैं कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु का 26 मई को पहले से मोतिहारी में कार्यक्रम निर्धारित है, इसीलिए उसी दिन सहरसा पूर्णिया रेल सेवा के शुरू होने की अटकलें लगाई जा रही है. लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है.
आठ साल से कर रहे थे इंतज़ार
सहरसा-पूर्णिया और इस रेल खंड पर स्थित सभी स्टेशन पिछले आठ साल से रेल सेवा के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे थे. सहरसा के बाद बैजनाथपुर, मिठाई, मधेपुरा, बुधमा, दिनापट्टी, मुरलीगंज, जानकीनगर, बनमनखी, सरसी, के नगर, पूर्णिया कोर्ट जैसे स्टेशन वीरान हो गए हैं, पिछले आठ सालों से इस रेलमार्ग से जुड़े लोग अपनी बदहाली पर खुद को कोस रहे हैं, लेकिन अब इनके भी दिन फिरने वाले हैं. मालूम हो कि वर्ष 2008 के अगस्त माह में कोसी में आयी तबाही में
सहरसा-पूर्णिया रेल लाइन की जबरदस्त क्षति हुई थी. रेल ट्रैक तो कई जगह टूटा ही, पुल पुलियों पर बना ट्रैक भी कोसी की धारा के साथ बह गया था. जिसके कारण इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचलन बंद हो गया. उस समय से इसे ठीक करने का काम किया जा रहा था, उसमें उपलब्धि यह जुड़ गयी कि अब छोटी लाइन के बजाय बड़ी रेल लाइन मार्ग का निर्माण हो चुका है.
ट्रायल हो चुका है और मालगाड़ी का परिचालन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में लोगों की निगाह अब इस महीने की बची तारीखों पर टिकी है, जब रेल विभाग द्वारा इस रेलखंड पर यात्री ट्रेन सेवा के शुरू होने की आधिकारिक घोषणा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें