सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग एनएच 107 की सड़क गायब
Advertisement
एक्सीडेंटल जोन बन गया है एनएच
सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग एनएच 107 की सड़क गायब 40 फीट तक बन गया है तालाब, खूब होती है दुर्घटनाएं सहरसा मुख्यालय : सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में सुभाष चौक (रिफ्यूजी चौक) से आगे एनएच 107 टूट चुका है. काफी महत्वपूर्ण व सघन आवाजाही वाले इस मार्ग में लगभग 40 फीट की लंबाई में कहीं एक तो […]
40 फीट तक बन गया है तालाब, खूब होती है दुर्घटनाएं
सहरसा मुख्यालय : सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में सुभाष चौक (रिफ्यूजी चौक) से आगे एनएच 107 टूट चुका है. काफी महत्वपूर्ण व सघन आवाजाही वाले इस मार्ग में लगभग 40 फीट की लंबाई में कहीं एक तो कहीं डेढ़ फीट गड्ढा बन गया है. बीते दिनों हुई बारिश से यह गड्ढा पूरी तरह तालाब का शक्ल ले चुका है.
यह तालाब वाहन सहित पैदल राहगीरों के लिए परेशानी व तनाव का सबब बन चुका है. सहरसा से बरियाही, बलवाहाट, बनगांव, महिषी, राजहनपुर, सुपौल, मधुबनी व दरभंगा जाने वाली बड़ी गाड़ी को भी यहां ठिठक कर पार करना होता है. वहीं ऑटो, बाइक व साइकिल सवार पार करने के क्रम में गिर कर अक्सर चोटिल होते रहते हैं. जबकि रिक्शा वालों ने इधर जाना ही छोड़ दिया है. यह स्थिति पिछले कुछ दिनों से नहीं, बल्कि कई महीनों से है.
लेकिन एक्सीडेंटल जोन बने इस नेशनल हाइवे की मरम्मती करने की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. जिले में आवागमन के लिए महत्वपूर्ण इस एनएच 107 की टूट का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से सड़क के गड्ढा लबालब पानी से भर गए हैं. लोगों को टूट का अंदाजा नहीं रह गया और पार करने के क्रम में रोज दो-चार दुर्घटनाएं शुरू हुई. आसपास के व्यवसायी सहित रहने वाले लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement