बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के बैजनाथपुर सबैला मुख्य मार्ग स्थित ओम चिमनी के समीप बुधवार सुबह आठ बजे टेम्पू व साईकिल की टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार बिना नंबर का टेम्पू मधेपुरा से सहरसा की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी.
अचानक टेम्पू चालक का अनियंत्रित खो जाने से साईकिल सवार तीरी पंचायत के बयनी निवासी विजेन्द्र मंडल का 28 वर्षीय पुत्र बबलु कुमार पिछे से ही धक्का मार शरीर पर चढ़ते हुए जिलेबिया के पेड़ पर जा अटक गया. घटना की सूचना मिलते ही बैजनाथपुर पुलिस शिविर क सअनि हृदयानंद राय एवं अशोक कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए टैम्पू को अपने कब्जे में ले टेम्पू चालक व मालिक को गिरफ्तार कर बैजनाथपुर पुलिस शिविर मे ले जाया गया. वही घायल को इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेजा गया.