अगलगी में तीन घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान
Advertisement
वेतन की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन
अगलगी में तीन घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान मंगलवार की रात लगी आग से तीन परिवारों के घर सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित गोरियारी वार्ड नंबर 10 में बीते मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन परिवार का घर सहित […]
मंगलवार की रात लगी आग से तीन परिवारों के घर सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित गोरियारी वार्ड नंबर 10 में बीते मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन परिवार का घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार गोरियारी गांव निवासी रामोतार ठाकुर के घर में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पड़ोस के सकलदेव ठाकुर एवं हरि किशोर ठाकुर के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने एकजुट होकर जब तक आग पर काबू पाया तब तक तीनों घर खाक में बदल गया.
जिसमें बीस हजार नगद राशि, जेवर, फर्नीचर, एक आटा चक्की, सिलाई मशीन सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया. जिससे
लाखों रूपयों के नुकसान होने की अंदेशा है. घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को सोनवर्षा के अंचलाधिकारी रामअवतार यादव ने संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन करवाया तथा प्रशासनिक सहायता देने की कवायद प्रारंभ की. जबकि पंचायत के निवर्तमान मुखिया आदित्यनाथ झा, समाजसेवी ममता झा, दिनेश्वर झा, अधिवक्ता दिलिप झा सहित आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर दिलासा देते हुए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement