मतदाता द्वारा वोट नहीं देने की बात पर बढ़ा मामला
Advertisement
ग्रामीणों ने डीएम-एसपी को घेरा, प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग
मतदाता द्वारा वोट नहीं देने की बात पर बढ़ा मामला सहरसा : मंगलवार को पांचवें चरण के लिए कहरा प्रखंड में होने वाले चुनाव से पूर्व सोमवार की संध्या पटुआहा पंचायत के निवर्तमान सह मुखिया प्रत्याशी द्वारा कुछ लोगों की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंचे डीएम विनोद सिंह गुंजियाल […]
सहरसा : मंगलवार को पांचवें चरण के लिए कहरा प्रखंड में होने वाले चुनाव से पूर्व सोमवार की संध्या पटुआहा पंचायत के निवर्तमान सह मुखिया प्रत्याशी द्वारा कुछ लोगों की पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है.
सूचना पर पहुंचे डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार का घटना से आक्रोशित लोगों ने घेराव कर दिया और मुखिया की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार देर शाम को निवर्तमान मुखिया मुकेश झा अपने समर्थकों के साथ पटुआहा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 स्थित शर्मा टोला, भेड़धरी पहुंचे.
जहां बालेश्वर शर्मा सहित अन्य दरवाजे पर बैठे थे. मुखिया द्वारा उन्हें अपने पक्ष में वोट डालने की बात कही गयी. जिस पर बालेश्वर सहित अन्य ने अपनी मरजी से वोट डालने की बात कही. इस पर मुखिया के समर्थक भड़क गये और मारपीट करने लगे. जिसमें बालेश्वर को गंभीर तो तीन अन्य को मामूली चोटें आयी.
घटना की सूचना मिलते ही डीएम विनोद सिंह गुंजियाल व एसपी अश्विनी कुमार घटना स्थल पर पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें घेर कर मुखिया सहित अन्य की गिरफ्तारी की मांग की. आश्वासन देकर डीएम व एसपी तो निकल आये, लेकिन पीड़ित व उनके समर्थकों का आक्रोश धीरे-धीरे बढ़ता गया. समाचार प्रेषण तक तनाव बढ़ता जा रहा था.
लोगों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया था. सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित पुलिस के जवान स्थिति को नियंत्रित करने में लगे थे. सूचना मिलने तक तनाव कायम था और आक्रोशितों को शांत करने का प्रयास किया जा रहा था. ज्ञात हो कि आरोपी मुखिया विगत दस वर्षों से पटुआहा पंचायत का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement