सहरसा शहर : बिहार दस्तावेज नवीस के उच्च न्यायालय द्वारा राहत प्रदान किये जाने पर स्थानीय दस्तावेज नवीसों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है. इस फैसले से बिहार के 42 हजार कातिबों के आश्रितों ने न्यायधिशो को इश्वर का रूप बताया. मालूम हो कि 30 मार्च को कातिबों ने अपने मांग को लेकर हड़ताल के जरीये विरोध जताया जिसका प्रतिफल राज्य सरकार ने आनन-फानन में सभी दस्तावेज नवीसों का लाइसेंसे रद्द करते हुए परिसर खाली करने का निर्देश दिया
तथा वैकप्लिक व्यवस्था लागू कर दी गयी. जिसे आम जनता ने नकार दिया तथा दस्तावेज नवीसो के प्रति आस्था जतायी. सरकार के इस कदम से आहत दस्तावेज नवीसो ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा जिसमें उन्हें अंतरिम राहत प्रदान की गयी. इस खुशी में शाख अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में रजिस्ट्रीय कार्यालय में विजय सभा आयेाजन की. विजय सभा में अरबिद चौधरी, चिरंजीव झा, नारायण प्रसाद सिन्हा, कामेश्वर प्रसाद, रघुनंदन यादव, रंजीत झा, महिनारायण पौद्दार सहित अन्य शामिल थे.