Advertisement
प्राचार्य ने बच्चे को बेहरमी से पीटा, आवेदन
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नाथ टोला के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार द्वारा शुक्रवार की सुबह एक छह वर्षीय बालक की बेरहमी से पिटाई किये जाने का एक मामला सामने आया है. उक्त बाबत पीड़ित बालक के पिता अशोक गोस्वामी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक […]
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहा पंचायत स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नाथ टोला के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार द्वारा शुक्रवार की सुबह एक छह वर्षीय बालक की बेरहमी से पिटाई किये जाने का एक मामला सामने आया है.
उक्त बाबत पीड़ित बालक के पिता अशोक गोस्वामी द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय बीइओ मिथिलेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को पीड़ित बच्चे एवं उसके अभिभावक से मिलकर विद्यालय प्रधान पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना के बाबत स्थानीय थाने में दिये गये आवेदन के अनुसार, नाथ टोला निवासी अशोक गोस्वामी अपने छह वर्षीय पुत्र अजीत कुमार को उक्त विद्यालय में नामांकन के लिए कई दिनों से ले जा रहा था.
लेकिन विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा लगातार टाल-मटोल किया जा रहा था. नामांकन नही होने के बावजूद पीड़ित बालक अन्य बच्चों के साथ प्रतिदिन विद्यालय चला जाया करता था. शुक्रवार की सुबह पीड़ित बच्चे का विद्यालय के ही किसी बच्चे से झगड़ा हो रहा था. इसी बीच विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने उक्त बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement