18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को आयी, पर नप को आती नहीं शर्म

खबर छपने के बाद नाले में गिरा रोड डिवाइडर उठाया सभी नालों से सड़क की ओर बह रहा है पानी सहरसा मुख्यालय : शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड में पिछले दस दिनों से नाले में रोड डिवाइडर स्टेंड गिरा पड़ा था. उधर से जाती-आती व देखती पुलिस उस डिवाइडर को नाले से बाहर निकालने […]

खबर छपने के बाद नाले में गिरा रोड डिवाइडर उठाया
सभी नालों से सड़क की ओर बह रहा है पानी
सहरसा मुख्यालय : शहर के मुख्य बाजार डीबी रोड में पिछले दस दिनों से नाले में रोड डिवाइडर स्टेंड गिरा पड़ा था. उधर से जाती-आती व देखती पुलिस उस डिवाइडर को नाले से बाहर निकालने की जरूरत नहीं समझ रही थी.
प्रभात खबर के शुक्रवार के अंक में ‘सहरसा पुलिस आपकी सेवा में…’ शीर्षक से तसवीर प्रकाशित हुई तो पुलिस को शर्म आयी और झटपट उसे उठवा ट्रैक्टर से थाना चौक ले आयी. लेकिन जिस नाले में वह रोड डिवाइडर गिरा था, उसकी दशा घटना, दुर्घटना व उबकाई लाने वाली है. फिर भी नागरिक को सुविधा उपलब्ध कराने वाली महत्वपूर्ण संस्था नगर परिषद को तनिक भी शर्म नहीं आती है. वह नालों को ढ़कने व उसकी सफाई कराने के प्रति गंभीर नहीं होती है.
डीबी रोड में खुला नाला !:डीबी रोड शहर का सबसे महत्वपूर्ण व सबसे व्यस्त बाजार है. लेकिन यहां नगर परिषद द्वारा दी जाने वाली कोई भी नागरिक सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिस नाले में दस दिनों तकपुलिस का रोड डिवायडर गिरा रहा था. वह डीबी रोड के मध्य में है.
वार्ड नंबर 21 का यह नाला दशकों से खुला है. कचरों से भरा है. गंदे पानी से बजबजा रहा है. लोगों के घरों से निकलने वाले पानी को आगे का रास्ता दिखाने में अक्षम और असमर्थ है. नाला के सड़क से सटे और खुले होने के कारण पैदल राहगीर सहित बाइकर्स अक्सर इसमें गिर कर जख्मी होते रहते हैं.
बाजार को बनाया कचरा पोस्ट : नगर परिषद अपनी आदतों से बाज आता नहीं दिख रहा है. पूरे शहर से जमा किए जाने वाले कचरों के निष्पादन के लिए शहर से सटे आबादी नगण्य इलाके में पर्याप्त जगह है. लेकिन यह कचरों को डंप करने में भी सुस्त ही बना है. डीबी रोड में पूजा क्लौथ के बगल में खाली जगह पर व्यवसायियों ने आपसी सहयोग से चापाकल गड़ाया है.
दुकानदारों के प्रयास से जगह साफ-सूथड़ा रहता है. लेकिन नगर परिषद के सफाई कर्मी पूरे शहर से कचरा कलेक्शन कर यहीं गिरा देते हैं. दो-दो दिनों तक यहीं छोड़ देने से वे और भी बदबू देने लगते हैं. सूअरों का जमघट लगता है और दुकानदारी चौपट हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें