18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लोगों ने मिल कर की थी की हत्या

श्यामसुुंदर हत्याकांड. लड़की से मिलने के नाम पर गया था श्यामसुंदर, दो अपराधी फरार राजद नेता श्यामसुंदर दास की हत्या कांड से 72 घंटे में भले ही परदा उठाने का दावा कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन पुलिस के उद्भेदन के बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चा फिर से शुरू हो […]

श्यामसुुंदर हत्याकांड. लड़की से मिलने के नाम पर गया था श्यामसुंदर, दो अपराधी फरार

राजद नेता श्यामसुंदर दास की हत्या कांड से 72 घंटे में भले ही परदा उठाने का दावा कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन पुलिस के उद्भेदन के बाद लोगों के बीच कई तरह की चर्चा फिर से शुरू हो गयी है.
सहरसा सिटी : राजद नेता श्यामसुंदर दास की हत्या पर लोगों ने कहा कि क्या जमीन विवाद में ही श्याम की जान गयी. जिस कारण की चर्चा कहीं नहीं थी, वह सामने आ गया और जिसकी चर्चा सरेआम लोगों के बीच हो रही थी, उसका हत्या में कहीं भी जिक्र नहीं है. परिजनों की बात छोड़ दें तो ग्रामीण भी इस कारण से पूरी तरह सहमत नहीं दिख रहे है. हालांकि श्यामसुंदर की पत्नी ने पुलिस को दिये बयान में जमीन विवाद भी बताया था. कारण क्या है, क्या नहीं, यह तो पुलिस से बेहतर आम लोग नहीं जान सकते, लेकिन श्याम को जानने वाले इससे खास इत्तेफाक नहीं रख रहे हैं.
चाची के घर बनी थी साजिश
सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार चाची सोमनी देवी व चचेरे भाई संतराज ने बताया कि श्याम के घर के उत्तर उसकी जमीन है,
जिसमें श्याम ने जबरदस्ती कुछ जमीन को दखल कर अपने हिस्से से ज्यादा में बाउंड्री कर घेर ली. विरोध करने पर अपने पहुंच की बदौलत हमलोगों की आवाज दबा दी. उसी दिन से बदला लेने की सोच रखी थी. घटना से पांच दिन पूर्व सौरबाजार के विकास घर पर आया तो उसे सभी बात बतायी. विकास ने इसके लिए दो लाख की मांग की, जिस पर सहमति देते श्याम को रास्ते से हटाने का सौदा तय कर लिया. इसी बीच वहां गांव का ही भवेश आ गया, जिसे मौका लगते ही घर से बुलाने की जिम्मेवारी दी गयी.
भवेश को मिला था 25 सौ
पूछताछ में भवेश ने बताया कि घटनास्थल पर खून देख उसे चक्कर आने लगा था. घर पहुंचते ही वह बेहोश हो गया. किसी तरह रात बितायी, सुबह चाची से इलाज के लिये पैसा मांगे, तो उसने 25 सौ रुपये दिये. पैसा लेने के बाद वह अपने परिजनों के साथ एक डॉक्टर के यहां जाकर दिखाया, जहां दवा व स्लाइन चढ़ाया गया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर जाते समय गांव के ही एक युवक ने देखा था, जिससे पूछताछ भी की गयी.
सुनसान पड़ा रोड
नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 सूबेदारी टोला स्थित श्याम के घर के सामने से गुजरने वाली सड़क घटना के बाद से ही सूनी पड़ गयी है. लोगों की आवाजाही कम हो गयी है. मंगलवार की रात पुलिस द्वारा घटना में सोमनी देवी, चचेरे भाई संतराज व पड़ोसी भवेश की गिरफ्तारी के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. ग्रामीण स्तब्ध हैं. कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. लोगों में एक ही चर्चा है कि जमीन विवाद हो या कोई अन्य विवाद. जिस तरह किसी अपने ने उसकी हत्या की, यह ठीक नहीं हुआ. आखिर दोनों का खून तो एक ही था. खून के रिश्ते को कलंकित नहीं करना चाहिए था. मालूम हो कि श्याम व आरोपी चाची के घर में सौ गज का फासला है. गिरफ्तारी के बाद चाची के घर में भी सन्नाटा पसरा था. इसके पूर्व मंगलवार की रात जिले के विभिन्न थाना पुलिस को गिरफ्तारी अभियान में लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें