सहरसा सिटी : सहरसा जिला के युवा राजद जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर दास तांती की शनिवार की देर रात अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने पहले तो उन्हें चाकूओं से गोद डाला, फिर दो गोली मार दी. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. अपराधियों ने शनिवार की देर रात जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर दास तांती को वार्ड नंबर 39 सूबेदारी टोला स्थित आवास से बुलाया और लगभग एक किलोमीटर दूर ले गये. इसी दौरान घटना को अंजाम दिया. घटना के
राजद युवा जिलाध्यक्ष…
तनावपूर्ण है. उनके घर से पांच सौ गज की दूरी पर दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला चल रहा था. मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हो रहा था. युवाध्यक्ष की पत्नी रामदुलारी देवी अपनी तीनों पुत्री के साथ कार्यक्रम देखने गयी थी. घर पर श्याम सुंदर दास तांती
अकेले थे. इसी दौरान एक चारपहिया वाहन पर सवार कुछ लोगों ने घर के मुख्य द्वार पर आकर आवाज देकर उन्हें बुलाया. वे लुंगी व शर्ट पहने ही बाहर निकले और उन लोगों से बात की. कुछ देर बाद वाहन पर बैठ मेला की तरफ गये. अपराधी उन्हें मेला स्थल से भी कुछ दूर आगे सड़क किनारे सुनसान बगीचे की ओर ले गये, जहां धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया. मेला आ रहे लोगों की इस पर नजर पड़ी, तो मेला स्थल पहुंच हल्ला किया. मामले की जानकारी सदर थानाध्यक्ष को भी दी. इधर शोर के बाद लोगों को आता देख अपराधियों ने श्याम सुंदर दास तांती की छाती व कनपट्टी में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सअनि शंभु यादव, पैंथर जवान कारू सिंह, सुदिष्ट सुमन, अफरोज जकरिया सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे व युवा जिलाध्यक्ष को सदर अस्पताल लाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पर स्थानीय राजद विधायक अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार, गोपनीय रीडर संजय सिंह, पुअनि राजेश भारती अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक कट्टा, कारतूस, मोबाइल व चश्मा बरामद किया है.