शंकर चौक घाट पर श्रद्धा व आस्था का लगा रहा मेला
Advertisement
चैती छठ : अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य
शंकर चौक घाट पर श्रद्धा व आस्था का लगा रहा मेला सहरसा मुख्यालय : चैती छठ का पहला अर्घ सोमवार को दिया गया. कार्तिक महीने में मनाए जाने वाले महापर्व की तरह ही चैती छठ की भी श्रद्धा व आस्था है. शंकर चौक स्थित पोखर में तकरीबन तीन बजे से ही व्रती सहित श्रद्धालुओं का […]
सहरसा मुख्यालय : चैती छठ का पहला अर्घ सोमवार को दिया गया. कार्तिक महीने में मनाए जाने वाले महापर्व की तरह ही चैती छठ की भी श्रद्धा व आस्था है. शंकर चौक स्थित पोखर में तकरीबन तीन बजे से ही व्रती सहित श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. व्रती परिवार के युवक व पुरुष नंगे पांव माथे पर डाला-दउड़ा लेकर घाट पर पहुंचते रहे. वहीं व्रती महिलाएं समूह में छठ के गीत गाती पहुंची. घाट की सीढ़ियों को साफ कर सूप व डाला को सजाया गया.
धूप व अगरबत्ती की सुगंध से पूरा पोखर परिसर सुरभित व सुवासित हो गया. पोखर के जल में स्नान कर व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को नमन कर उनकी आराधना में लीन हो गई. फिर सूप व दउड़े को जल से स्पर्श कराते अर्घ दिया. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य भी व्रती की सेवा में लगे रहे. व्रती परिवार के अलावे सैकड़ों लोग ऐसे भी थे. जिनके घर चैती छठ नहीं होता है. लेकिन महापर्व के नाम पर उनकी आस्था स्वत: बन जाती है. व्रती व श्रद्धालुओं के आने-जाने से डीबी रोड, दहलान रोड, बंगाली बाजार सहित अन्य मार्गों में रौनक व श्रद्धा बनी रही.
घाट पर लगा रहा मेला : चैती छठ के दौरान शंकर चौक एवं मंदिर परिसर में मेला लगा रहा. जहां ठेले पर बताशा, लड्डू, खाजा की बिक्री होती रही. वहीं बच्चों को आकर्षित करने वाले हाइड्रोजन भरे व विभिन्न आकृति के गुब्बारे, घिरनी, डुगडुगी, चश्मा, घड़ी, बांसुरी, दूरबीन व अन्य खिलौने भी उन्हें बुलाते रहे. इसके अलावे परिसर व चौक के इर्द-गिर्द भी मेले की तरह दुकानें सजी रही.
व्यवस्था में लगी रही समिति : छठ व्रती सहित
श्रद्धालुओं की सुविधा व सेवा में श्रीराम जानकी ठाकुरबारी समिति से जुड़े सदस्य लगे रहे. मंदिर के पुजारी विजय चौबे, रणजीत दास, इंदु केशरी, अनिल सिंह सहित शक्ति गुप्ता, राजीव रंजन साह व अन्य लोगों को सुविधा प्रदान करने में लगे रहे. वहीं चौक पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में पुलिस प्रशासन भी चुस्त-दुरूस्त बनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement