सहरसा सदर : मंगलवार को राज्य कैबिनेट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्ण शराबबंदी कानून को लागू किये जाने के बाद बिहार को नशामुक्त बनाने की दिशा में कारगर पहल की शुरुआत पहले ही दिन से शुरू कर दी गयी है. राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को पूर्ण शराबबंदी कानून कैबिनेट द्वारा लागू किये जाने के बाद पटना से सीधे वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्ण शराबबंदी को लागू करवाने के लिए नयी शराब नीति कानून को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.
स्थानीय समाहरणालय स्थित एनआइसी कार्यालय में जिले के प्रभारी डीएम सह उपविकास आयुक्त दरोगा प्रसाद यादव, वरीय उपसमाहर्ता जनार्दन प्रसाद, भीम प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश देते कहा कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बाद शराब बेचने व पीने वाले के विरुद्ध सख्ती से कदम उठाया जाये और पकड़े जाने पर बनाये गये कानून के प्रावधान के तहत उन्हें सजा दिलवाने में कानूनी कार्रवाई में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाये. ताकि अवैध शराब के कारोबारियों को किसी भी तरह की रियायत नहीं मिल सके.