30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालगृह से फरार बच्चों की नहीं मिला कोई सुराग

बालगृह से फरार बच्चों की नहीं मिला कोई सुराग खिड़की तोड़ फरार हुए थे बच्चेप्रतिनिधि4सहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के रहमान चौक स्थित जनजागरण संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह की खिड़की तोड़ फरार हुए छह बच्चों का कोई सुराग घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नही मिल सका है. घटना के बाद बच्चों […]

बालगृह से फरार बच्चों की नहीं मिला कोई सुराग खिड़की तोड़ फरार हुए थे बच्चेप्रतिनिधि4सहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के रहमान चौक स्थित जनजागरण संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह की खिड़की तोड़ फरार हुए छह बच्चों का कोई सुराग घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नही मिल सका है. घटना के बाद बच्चों की खोज में पुलिस व व्यवस्थापक ने जिस तरह से त्वरित कार्रवाई की थी. यदि यह जारी रहता तो शायद गृह से फरार बच्चे वापस आ सकते थे. लेकिन कुछ देर की खोजबीन के बाद प्रशासन व व्यवस्थापक हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं. शायद इन्हें किसी चमत्कार की उम्मीद है. गृह में मंगलवार की अहले सुबह हुइ घटना में सफलता मिली भी नही थी कि देर रात एक बालक की मौत ने सनसनी फैला दी. इस बाबत गृह के परामर्शी श्वेता कुमारी ने बताया कि प्रशासन व चाइल्ड लाइन के सहयोग से बच्चें की खोज की जा रही है. कहीं व्यवस्था तो नही है जिम्मेवारएक साल के दौरान गृह से दो बार बच्चों द्वारा खिड़की तोड़कर फरार होना गृह के व्यवस्थापक पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर रहा है. बीते मंगलवार की अहले सुबह छह बच्चों के फरार होने से पूर्व बीते वर्ष के 24 मार्च को भी दो बच्चे खिड़की तोड़ फरार हो गये थे. हालांकि पिछली बार की घटना के बाद दोनों बच्चों को बरामद कर लिया गया था. लेकिन बार-बार हो रहे इस तरह की घटना ने संचालक व प्रशासन के सामने कइ प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है. दिन में बच्चों से दूटना असंभव है, यानि पूर्व से ही कुछ बच्चें इसे धीरे-धीरे तोड़ने का प्रयास कर रहे होंगे. क्या इस दौरान गृह के किसी भी सदस्य का ध्यान इस और नही गया. ——————शराबबंदी पर बांटी मिठाईनवहट्टा. सूबे में पूर्ण शराबबंदी को लेकर नवहट्टा बस स्टैंड में बुधवार को स्थानीय लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया. मालूम हो कि शाम होते ही नवहट्टा बस स्टैंड में पियक्कर के कारण आम लोग स्टैंड जाने से कतराते थे. लेकिन सूबे की सरकार के द्वारा देशी व अंग्रेजी शराब पर प्रतिबंध कराये जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है. इस मौके पर रमण कुमार सिंह, फजलू रहमान, नीरज, शिवराम चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.————————————–नाबलिग के अपहरण का आरोपकहरा. बनगांव थाना क्षेत्र के ढ़ोली गांव से एक 16 वर्षीया नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. अपहृता नबालिग के पिता कपिल देव साह ने गांव की ही परमिला देवी, नीरज कुमार, सुरज कुमार, दिनेश साह, अजय साह, सुधीर साह, रंधीर साह व विन्देश्वरी साह पर अपहरण करने का आरोप लगाते बनगांव थाना में मामला दर्ज कराया है. प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.—————-पोखर में डूबने से बच्चे की मौतकहरा. प्रखंड क्षेत्र के भर्राही गांव में मंगलवार शाम खेलने के दौरान छह वर्षीय मनी कुमार की मौत पोखर में डूबने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक ललन साह का पुत्र था. ललन साह बख्तियारपुर प्रखंड के बैदी गांव निवासी था. वह शादी के बाद अपने ससुराल में ही रहने लगा था. मंगलवार शाम बच्चों के साथ पोखर में मछली मारने गया था. पैर फिसलने के कारण अधिक पानी में चला गया. शोर मचाने के बाद पहुंचे लोगों ने पानी से निकाला. लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गयी थी.———————-चुनाव व शराबबंदी को लेकर एसपी ने दिया कई निर्देशएसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की अपराध गोष्ठीसहरसा सिटी. पुलिस कार्यालय स्थित एसपी वैश्म में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने थानाध्यक्षों के साथ आयोजित अपराध गोष्ठी में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने आगामी पंचायत चुनाव के शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सजग रहने, छोटी से छोटी सूचना पर नजर रखने, निरोधात्मक कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया. एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कांडो के निष्पादन में तेजी लाने व वारंटियों की धर-पकड़ करने, वाहन चेकिंग, गश्ती पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निरोधात्मक कार्रवाई में बच्चे व महिलाओं का नाम नही आवे इसका ध्यान रखे. एसपी ने बताया कि विधि विशेषज्ञों को नये कानून से वर्कशाप के माध्यम से अवगत कराया गया है. अपराध गोष्ठी में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, मुख्यालय डीएसपी अरबिंद कुमार, सिमरी डीएसपी अजय नारायण यादव, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद, महिषी थानाध्यक्ष श्रीकांत सिन्हा, बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम, सौरबाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, सलखुआ थानाध्यक्ष तरूण कुमार तरूणेश, चिड़ैया प्रभारी द्रवेश कुमार, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र यादव, पतरघट प्रभारी कमलेश कुमार, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभूनाथ सिंह, बनगांव थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें