टकराने से टूट गया कंप्रेशर पाइप, दो घंटे बदलाघाट स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
Advertisement
भैंस से टकारायी गरीब रथ ट्रेन, इंजन हुआ फेल
टकराने से टूट गया कंप्रेशर पाइप, दो घंटे बदलाघाट स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर सोमवार दोपहर गरीब रथ का इंजन फेल हो जाने से लगभग दो घंटे तक गरीबरथ बदला घाट स्टेशन पर इंजन आने के इंतजार में खड़ी रही. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों […]
सिमरी नगर : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर सोमवार दोपहर गरीब रथ का इंजन फेल हो जाने से लगभग दो घंटे तक गरीबरथ बदला घाट स्टेशन पर इंजन आने के इंतजार में खड़ी रही. जिससे यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भैंस से टकरायी ट्रेन : सोमवार की दोपहर 12203 सहरसा – अमृतसर गरीबरथ दोपहर लगभग तीन बज कर पच्चीस मिनट पर सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची. दो मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन मानसी के लिए रवाना हुई. इसी दौरान धमारा घाट और बदला घाट स्टेशन के बीच रेल ट्रैक पर अचानक भैंस के आ जाने से इंजन और भैंस की जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिससे ट्रेन का कंप्रेशर पाइप टूट गया.
ड्राईवर की सूझ-बूझ आई काम : सोमवार की दोपहर भैंस से 12204 सहरसा – अमृतसर गरीब रथ के इंजन के टकरा जाने के बाद ड्राईवर ने अपनी सूझ-बुझ के द्वारा एक बड़ा हादसा टाल दिया. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त इंजन और भैंस की टक्कर हुई, उस दौरान ट्रेन गोलाई ट्रैक से गुजर रही थी और यदि ड्राईवर गाड़ी को संम्भालने के लिए ब्रेक मारता तो ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने या भैंस के इंजन मे फंस जाने का अंदेशा था.
जिससे जान माल के नुकसान या सिंगल लाईन होने की वजह से घंटो रेल रूट के बाधित होने का खतरा था. लेकिन ड्राईवर द्वारा कंप्रेशर पाईप टूटने के बावजूद सूझ-बूझ का इस्तेमाल करते हुए ट्रेन को धीरे-धीरे बदला घाट स्टेशन के ट्रैक नंबर दो पर दोपहर तीन बज कर 48 मिनट पर पहुंचाया.
इसके बाद ड्राईवर द्वारा इंजन को फिर से चालू करने का प्रयास किया गया, लेकिन चालू नहीं होने के बाद दोपहर चार बजे ड्राईवर द्वारा रेलवे को नये इंजन की मांग का मेमो दिया गया, जिसके बाद सहरसा से इंजन मंगाने की कार्रवाई शुरू हुई.
रेलखंड का खेल और यात्रियों में आक्रोश : सोमवार की दोपहर सहरसा-अमृतसर के इंजन के भैंस से टकरा जाने के बाद दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर ट्रेन बदला घाट पहुंची और चार बजे इंजन की मांग की गयी. लेकिन रेलखंड के बदलाव के खेल मे एक घंटे 22 मिनट के इंतजार के बाद शाम पांच बजकर 10 मिनट पर सहरसा से इंजन बदला घाट पहुंची.
ट्रेन में बैठे यात्रियों ने आक्रोशपूर्वक बताया कि बदला घाट के नजदीक मानसी स्टेशन है और यहां से आसानी से मालगाड़ी या अन्य किसी ट्रेन का इंजन लाया जा सकता था, लेकिन गरीब रथ जैसे महत्वपूर्ण ट्रेन के लिए सहरसा से इंजन मंगाया गया. जिससे ट्रेन काफी देर तक रुकी रही.
यात्रियों ने अंदेशा जताते कहा कि चूंकि मानसी सोनपुर रेलमंडल में और बदला घाट समस्तीपुर रेलमंडल में आती है. इसलिए सोनपुर ने समस्तीपुर रेलमंडल के जहमत नहीं उठाया और अतत: इंजन सहरसा से आयी. जिससे ट्रेन देर शाम तक बदला घाट स्टेशन पर खड़ी रही और यात्री परेशान होते रहे.
मार्च में भी हो चुका है हादसा: ज्ञात हो कि बीते महीने तीन मार्च को 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ बदला घाट और मानसी स्टेशन के बीच भैंस से टकरा गयी थी और गरीब रथ का इंजन फेल हो गया था. जिस वजह से लगभग चार घंटे तक ट्रेन बदला-मानसी के बीच खड़ी रही थी और पूरा रेलखंड ठप पड़ गया था. जिससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा था. वही ठीक एक महीने बाद फिर से गरीबरथ के इंजन के भैंस से टकरा जाने से मामला सुर्खियों में आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement