शपथ लेता हूं, शराब नहीं पीऊंगा
Advertisement
मद्य निषेध. एसपी समेत पुलिसकर्मियों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ
शपथ लेता हूं, शराब नहीं पीऊंगा शराब स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक है. इसलिए मैं निष्ठापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा. उक्त शपथ सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित शपथ समारोह में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने ली. सहरसा […]
शराब स्वास्थ्य एवं परिवार के लिए हानिकारक है. इसलिए मैं निष्ठापूर्वक यह शपथ लेता हूं कि अभी से आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा. उक्त शपथ सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित शपथ समारोह में पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने ली.
सहरसा सिटी : एसपी श्री कुमार ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को शराब का सेवन नहीं करने के अलावे शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है, उसे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ करने की शपथ दिलायी. मैं समाज के सभी व्यक्तियों को शराब के सेवन से होने वाली दुष्परिणामों को बताते लोगों को जागरूक करने की भी शपथ दिलायी गयी.
पुलिसकर्मियों को संबोधित करते एसपी ने कहा कि शपथ के साथ-साथ ईच्छाशक्ति का होना आवश्यक है. उन्होंने शराब के सेवन से होने वाली हानि से भी अवगत कराया. शपथ ग्रहण में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, होमगार्ड के डिविजनल कमांडेंट पवन कुमार सिंह, डीएसपी अनुज कुमार, मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार,
प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, प्रभारी सदर थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद, पुलिस निरीक्षक तुलसी राम, एससीएसटी थानाध्यक्ष धर्मवीर साथी, पुअनि मंगलेश मधुकर, कमलेश सिंह, रसाल भूषण, गोपनीय रीडर संजय सिंह, मेजर एके मल्होत्रा, सुरेन्द्र यादव, माधव कुमार, प्रेम कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, राजीव कुमार, बालमुकुंद तिवारी, मंतोष कुमार, आशुतोष मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement