परबत्ता : प्रखंड में पंचायत चुनाव के नमांकन प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. लगातार छह दिनों तक प्रखंड मुख्यालय में उत्साह का माहौल देखने को मिला. नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों ने अबीर एवं गुलाल उडाये. इसके साथ खान पान की उत्तम व्यवस्था का लुप्त समर्थकों ने उठाया. वहीं लगार पंचायत से मुखिया पद के लिए बिशौनी निवासी माधुरी झा ने सादगी के साथ नामांकन किया. उनके साथ में सिर्फ एक प्रस्तावक थी.
उन्होंने बताया की आज के समय में सादगी के साथ चुनाव लड़ना चाहिए. फूलों की माला जनता के गले में रहनी चाहिए न कि जनप्रतिनिधि के गले में. खूशी एवं उत्साह का हक जनता का है. इस सादगी भरी चुनाव लड़ने की चर्चा लोगों के बीच है. लगार पंचायत में माधुरी झा की उम्मीदवारी से महिलाओं में खुशी का माहौल बना हुआ है.