27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिकी के विरोध में किया बाजार बंद, निकाला जुलूस

दर्ज एफआइआर को वापस लेने के लिए एसडीओ को सौंपा ज्ञापन सिमरी नगर : सिमरी बख्तियारपुर के व्यवसायियों ने बीते साल के बेकसूर व्यापारियों पर दर्ज कराये गये एफआइआर के विरोध में गोलबंद होकर प्रशासन के विरोध में शनिवार को बाजार बंद कर जुलूस निकाला, जो बाजार के मुख्य भागों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय […]

दर्ज एफआइआर को वापस लेने के लिए एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

सिमरी नगर : सिमरी बख्तियारपुर के व्यवसायियों ने बीते साल के बेकसूर व्यापारियों पर दर्ज कराये गये एफआइआर के विरोध में गोलबंद होकर प्रशासन के विरोध में शनिवार को बाजार बंद कर जुलूस निकाला, जो बाजार के मुख्य भागों से होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचा. जहां व्यवसायियों के शिष्टमंडल ने एसडीओ से मिल उन्हें ज्ञापन सौंपा. वहीं एसडीओ से आश्वासन मिलने के बाद दोपहर बाद बाजार खुला और जनजीवन सामान्य हो सका.
इधर, इस मुद्दे पर एसडीओ सुमन प्रसाद साह ने कहा कि आवेदन को पदाधिकारियों को अग्रेषित कर दिया गया. ज्ञात हो कि पिछले साल दिसंबर महीने के 29 तारीख की मध्य रात्रि को सैनी टोला अंतर्गत बजरंग बली चौक के पास पवन जायसवाल व वीरेंद्र भगत के गोदाम के निकट रोड पर खड़े चार ट्रेक्टर पर लदा 248 बोरा गेहूं मिला. जिस पर भारतीय खाद्य निगम का मार्का लगा था. वही 30 तारीख की सुबह उच्च विद्यालय के निकट स्थित पोखर के पीछे प्रेम कुमार भगत के गोदाम के पास 98 बोरा गेहूं पाया गया.
इसके बाद प्रशासन की ओर से थाना में कांड संख्या 493/15 के तहत मामला दर्ज करते हुए गोदाम मालिक सहित 11 लोगों को अभियुक्त बनाते हुए अनुसंधान शुरू की गयी. अब व्यवसायी उन्हीं गोदाम मालिकों को बेकसूर बताते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग कर रहे है.
शुक्रवार शाम संघ की हुई थी बैठक
बाजार बंद से एक दिन पूर्व शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर व्यापार संघ की ओर से उच्च विद्यालय फिल्ड पर स्थित कला भवन में बैठक हुई, जिसमें सभी व्यापारियों के बीच प्रस्ताव पारित किया गया कि बख्तियारपुर थाना कांड संख्या 493/15 के अभियुक्तों को पुलिस प्रशासन द्वारा बिना साक्ष्य सबूत के फंसाया जा रहा है, जो गलत है. वहीं बैठक में शनिवार को बाजार बंद करते हुए शिष्टमंडल द्वारा एक आवेदन आयुक्त, डीएम, एसडीओ सहित आरक्षी उपमहानिरीक्षक को देने का निर्णय लिया गया.
मौके पर व्यापार संघ के सचिव चन्द्रमणि, विनोद कुमार, ललन भगत, अरविंद कुमार, शोएब अहमद, विवेक, मनोज, मो कैसर इकबाल, मोहन ठाकुर, विजय भगत उर्फ भीएस, आदेश कुमार, गोपाल केशरी, अमित कुमार, मनोज भगत, जनार्दन जायसवाल,सचिन स्वर्णकार, सतीश चन्द्र केशरी, कुनाल सोनी, ललन केशरी, अभिषेक, प्रदीप सिंह, वाल्मीकि जायसवाल आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें