हंगामा करने वाले समर्थक गिरफ्तार
Advertisement
कार्रवाई. एसपी कार्यालय से पटेल मैदान तक पुलिस ही आ रही थी नजर
हंगामा करने वाले समर्थक गिरफ्तार सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह सैकड़ों समर्थक पुलिस कार्यालय पहुंच हंगामा व पत्थरबाजी किया. इससे पुलिस कार्यालय के सुरक्षा की पोल खोल दी. यदि समय रहते पुलिस कर्मी एकजुटता का परिचय नहीं देते तो कोई अनहोनी हो सकती थी. संयोग से घटना की […]
सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल
हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह सैकड़ों समर्थक पुलिस कार्यालय पहुंच हंगामा व पत्थरबाजी किया. इससे पुलिस कार्यालय के सुरक्षा की पोल खोल दी.
यदि समय रहते पुलिस कर्मी एकजुटता का परिचय नहीं देते तो कोई अनहोनी हो सकती थी. संयोग से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक कार्यालय में बैठक में मौजूद सौरबाजार थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम, पतरघट ओपी प्रभारी कमलेश कुमार, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह, कनरिया प्रभारी निरंजन सिंह सहित प्रभारी सदर थानाध्यक्ष हीरालाल प्रसाद,
गोपनीय रीडर संजय सिंह, क्राइम रीडर विनोद कुमार, पुअनि नीतेश कुमार, मंगलेश मधुकर, अजीत सिंह, गोपनीय के अजय यादव सहित अन्य एसपी कार्यालय पहुंच स्थिति पर काबू पाया, जबकि पूर्व में एसपी कार्यलय में सुरक्षा के लिए जवान तैनात रहते थे. इस बाबत पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर चुस्त-दुरूस्त किया जायेगा.
पत्नी का नामांकन करा वापस आ रहे अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद सुपौल पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. इसके बाद समर्थक उग्र होकर एसपी कार्यालय के पास जमा होने लगे. इसके बाद हंगामा व पत्थरबाजी की. इसके बाद पुलिस ने पत्थरबाजी के आरोप में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है.
सहरसा सिटी : समाहरणालय गेट पर अन्य दिनों की तरह नामांकन करने वाले प्रत्याशियों व समर्थकों की गहमागहमी थी. प्रत्याशियों अपने समर्थकों के हुजुम के साथ समाहरणालय की ओर रूख कर रहे थे. अचानक एक वाहन समाहरणालय गेट के समीप रूकी और उसमे सवार सुपौल जिले के किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व चन्द्रकांत गौरी उतर पत्नी का नामांकन करा वापस आ रहे तो अब्दुल रहमान को गिरफ्तार कर लिया. वहां मौजूद समर्थक जबतक कुछ समझ पाती सुपौल पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गयी. जिसके बाद समर्थक उग्र होकर एसपी कार्यालय के पास जमा होने लगे.
बिहरा में भी दर्ज है हत्या का मामला: आरोपी पर सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बेला टेढ़ा गांव में बीते वर्ष दोहरे हत्याकांड का मामला दर्ज था. किशनपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस घटना के बाद से तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा बिहरा थाना में भी एक हत्या का मामला दर्ज है. बिहरा थानाध्यक्ष सरवर आलम ने मामले की पुष्टि करते कहा कि मामले में वह जमानत पर बाहर थे. पुलिस ने पत्थरबाजी के आरोप में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है. वही एक यमाहा क्रक्स बाइक को भी जब्त किया.
प्रत्याशी ने फेंकी माला: पति की गिरफ्तारी के बाद जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह से नामांकन करने पहुंची शहजाहान खातून तुरंत माला खोल फेंक विकास भवन गेट के अहाते में बैठ गयी. उसके साथ आये महिला समर्थक उन्हें सांत्वना दे रही थी. वह हरेक से बस यही कहती थी कि नामांकन को लेकर सभी खुश थे, लेकिन कुछ दुश्मनों को यह बरदाश्त नहीं हुई. उनके लोकप्रियता ही ऐसी थी कि लोग उग्र हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement