सहरसा नगर : कोसी महोत्सव में प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाले स्मारिका कोसी दर्पण का विमोचन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर सहित मंचासीन अतिथियों ने किया. लगभग पचास पृष्ठों की स्मारिका में जिले के साहित्यकार व विद्वानों के आलेख को स्थान दिया गया है. स्मारिका में कोसी की पौराणिक विशेषता, संस्कृति व सभ्यता के […]
सहरसा नगर : कोसी महोत्सव में प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाले स्मारिका कोसी दर्पण का विमोचन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर सहित मंचासीन अतिथियों ने किया. लगभग पचास पृष्ठों की स्मारिका में जिले के साहित्यकार व विद्वानों के आलेख को स्थान दिया गया है. स्मारिका में कोसी की पौराणिक विशेषता, संस्कृति व सभ्यता के साथ-साथ विकास की ओर बढ़ते क्रम से संबंधित विषयों को आलेख में प्राथमिकता दी गयी है.
डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के संपादन व कार्यकारी संपादक मुक्तेश्वर मुकेश ने स्मारिका के साथ कॉफी टेबुल बुक भी प्रकाशित किया है. इसमें कोसी क्षेत्र के धरोहरों की जीवंत तस्वीर को स्थान दी गयी है. बेहतर तस्वीर संयोजन में पप्पन सिंह की सराहनीय भूमिका रही है. इसके अलावा सुपौल जिले की संगीत शिक्षिका नीतू सिंह लिखित पुस्तक कोसी के धरोहर का विमोचन भी आगत अतिथियों ने किया. मौके पर सदर एसडीओ जहांगीर आलम, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, राजद के शिवशंकर विक्रांत,पूर्व जिप सदस्य विजेंद्र यादव, भाजपा के दिवाकर सिंह, कुश मोदी,राजीव भगत, रंजीत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
सहरसा : स्थानीय स्टेडियम परिसर में शनिवार को सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने दो दिवसीय कोसी महोत्सव का दीप जलाकर उद्घाटन किया. जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को को संबोधित करते उन्होंने कहा कि सहरसा में जल जमाव व नाले से पानी की निकासी सबसे बड़ी समस्या है. लेकिन आने वाले दिनों में यह समस्या नहीं रहेगी. आपके शहर को मास्टर नाले की सौगात मिल गयी है.
इसकी शुरुआत डीबी रोड से होगी और धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरे शहर में होगा. आने वाले दिनों में सहरसा में जल जमाव से कोई समस्या नहीं रह जायेगी. मंत्री ने कहा कि इसके अलावा इसी स्टेडियम परिसर के समीप एक विशाल ओडिटोरियम का निर्माण कराया जायेगा. इसमें कला संबंधित सभी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. डॉ गफूर ने कहा कि मत्स्यगंधा का जीर्णोद्धार, ओवरब्रिज निर्माण के लिए कोशिश जारी है. उम्मीद है कि इन सब पर भी काम इसी वर्ष शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सात निश्चय कर लिए हैं और उसे अमलीजामा पहनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. शराबबंदी भी हमारा एक संकल्प है. इस वर्ष देसी और अगले वर्ष से विदेशी शराब भी बंद कर दिया जायेगा. इससे पूर्व मंत्री सहित डीएम, एसपी अश्विनी कुमार, पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, जदयू के जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया, भाजपा जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, बीस सूत्री उपाध्यक्ष आनंदी मेहता, लोजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष झा सहित अन्य ने दीप जलाया और समारोह की विधिवत शुरुआत की.
मुक्तेश्वर मुकेश के मंच संचालन में स्वारांजलि के कलाकार खास कर छोटी बच्चियों ने अपने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से समारोह को शानदार बनाया.