29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगी पड़ी ऐयाशी. पुलिसवालों ने होटल में छलकाया जाम

तीनों पुलिसकर्मी निलंबित डीजीपी ने दिया मामले की जांच का आदेश सहरसा : शहर के पूरब बाजार स्थित एक होटल के भीतर वरदी पहन कर जाम टकराने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित तीनों पुलिसकर्मियों को एसपी अश्विनी कुमार ने सस्पेंड कर दिया है. गौरतलब है कि बुधवार की रात सदर एसडीपीओ के चालक […]

तीनों पुलिसकर्मी निलंबित

डीजीपी ने दिया मामले की जांच का आदेश
सहरसा : शहर के पूरब बाजार स्थित एक होटल के भीतर वरदी पहन कर जाम टकराने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपित तीनों पुलिसकर्मियों को एसपी अश्विनी कुमार ने सस्पेंड कर दिया है. गौरतलब है कि बुधवार की रात सदर एसडीपीओ के चालक संजीव कुमार, अंगरक्षक सौरभ कुमार व गार्ड अरुण कुमार होटल में पहुंच मांस व मदिरा का सेवन करते कैमरे में कैद हो गये थे. इसे लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था. इसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते आरोपित तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. वीडियो में होटल मालिक के अलावा एक बस मालिक को भी दिखाया जा रहा है. इस मामले को लेकर विधानसभा में भी हंगामा हुआ.
होटल में करतूत का वीडियो हुआ वायरल
होटल में शराब पीते पुलिसकर्मी की वायरल हुईं तसवीरें.
डीजीपी ने दिया विभागीय जांच का आदेश
डीजीपी पीके ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते आरोपित पुलिसकर्मियों सहित संदिग्ध लोगों के विरुद्ध जांच का आदेश दे दिया है. डीजीपी ने बताया कि आचरण व अनुशासन से पुलिस विभाग में समझौता नहीं किया जायेगा. पुलिसकर्मी अपने चाल-चलन से समाज में आदर्श स्थापित करें. इस मामले में एसडीपीओ की भूमिका को संदिग्ध देखते जिले के दूसरे वरीय अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा जायेगा.
गाड़ी व गार्ड बगैर अधिकारी
सदर एसडीपीओ की सरकारी गाड़ी पूरब बाजार के उस होटल के नीचे खड़ी रही. ऊपर मयखाने में उनके मातहत कर्मी मांस व मदिरा का आनंद लेते रहे थे. आखिर इतने देर तक एसडीपीओ की गाड़ी खड़ी थी. यदि गाड़ी थी, तो साहब कहां थे.
सुलेखा के दामाद की जमानत नामंजूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें