शस्त्रधारी पुलिसवालों ने होटल में खूब छलकाया जाम
एसपी अश्विनी कुमार ने की तत्काल कार्रवाई
डीजीपी ने दिये जांच के आंदेश
सहरसा नगर : शहर के पूरब बाजार स्थित एक होटल के भीतर सशस्त्र वरदी पहन कर जाम टकराने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी तीनों पुलिसकर्मी को एसपी अश्विनी कुमार ने सस्पेंड कर दिया है. बुधवार की रात सदर एसडीपीओ के चालक संजीव कुमार, अंगरक्षक सौरभ कुमार व गार्ड अरुण कुमार होटल में पहुंच मांस व मदिरा का खुलेआम सेवन करते कैमरे में कैद हो गये थे, जिसे लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था.
इसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते आरोपी तीनों पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया. वीडियो में होटल मालिक के अलावा एक बस मालिक को भी दिखाया जा रहा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे ने भी मामले को विस में उठाते हुए हंगामा किया.
आचरण व अनुशासन से समझौता नहीं : राज्य के डीजीपी पीके ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों सहित संदिग्ध लोगों के विरुद्ध जांच का आदेश दे दिया है. डीजीपी श्री ठाकुर ने बताया कि आचरण व अनुशासन से पुलिस विभाग में समझौता नहीं की जाती है.
पुलिसकर्मी अपने चाल-चलन से समाज में आदर्श स्थापित करें. इस मामले में एसडीपीओ की भूमिका को संदिग्ध देखते हुए जिले के दूसरे वरीय अधिकारी को जांच का जिम्मा
सौंपा जायेगा.
वरदी का बनाया मजाक
पूरब बाजार स्थित होटल में सदर एसडीपीओ के चालक और अंगरक्षक वरदी में सरकारी शस्त्रों के साथ शराब और कबाब का मजा ले रहे थे. जाम टकराते इन पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने के बाद जिला से लेकर राज्य मुख्यालय तक पुलिस महकमा सकते में आ गया. लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि कानून की रक्षा करने का संकल्प लेनेवाले रक्षक अपने कुकृत्य से वरदी का मजाक बना रहे है. वायरल हुए वीडियो में अभी तक एसडपीओ सुबोध विश्वास की मौजूदगी को लेकर कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है.