एचएम पर होगी प्राथमिकी
Advertisement
गड़बड़ी. भवन निर्माण नहीं करने वाले एचएम पर गिरेगी गाज
एचएम पर होगी प्राथमिकी दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने राशि पर उठाव कर नये भवन को नहीं बनाने का आरोप है. इसी मामले को लेकर डीपीओ ने बीइओ को प्राथमिकी कराने का आदेश दिया है. सोनवर्षाराज : क्षेत्र स्थित दर्जनों विद्यालय में करोड़ों रुपये के नये भवनों का निर्माण संबंधित प्रधानाध्यापकों द्वारा नहीं किये जाने […]
दर्जनों विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने राशि पर उठाव कर नये भवन को नहीं बनाने का आरोप है. इसी मामले को लेकर डीपीओ ने बीइओ को प्राथमिकी कराने का आदेश दिया है.
सोनवर्षाराज : क्षेत्र स्थित दर्जनों विद्यालय में करोड़ों रुपये के नये भवनों का निर्माण संबंधित प्रधानाध्यापकों द्वारा नहीं किये जाने को लेकर सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ द्वारा सोनवर्षा के बीइओ को प्राथमिकी दर्ज करवाने का आदेश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय नरहैया के एचएम भूपेन्द्र यादव, मवि अतलखा के एचएम शत्रुघ्न प्रसाद यादव,मवि नौनोति के एचएम कलानाथ मिश्र, मवि मोकमा के एचएम कमलेश्वरी मोची, मवि महूआ बाजार के एचएम चन्देश्वरी पासवान, प्रावि कोपा के एचएम नंदन पासवान, मवि रघुनाथपुर संथाली के एचएम सुधीर पासवान, प्रावि तीनधारा के एचएम राजेन्द्र यादव, कन्या मवि बड़गांव की प्रधानाध्यापिका हेमा कुमारी तथा प्रावि रखौता दक्षिण के एचएम शंभुनाथ झा ने सर्व शिक्षा अभियान से नए भवन निर्माण के लिए मिले कड़ोरों रुपये का उठाव कर लिया, लेकिन भवन का निर्माण नहीं किया और तो और उपयुक्त सभी एचएम सेवानिवृत भी हो गए.
वही मवि मौरा के एचएम दयानंद कुमार यादव, मवि भवड़ा के नंद कुमार नीरज, मवि दुर्गापुर की प्रधानाध्यापिका ललिता कुमारी, मवि पचाढ़ी के एचएम पवन कुमार सिंह, मवि बघैल की प्रधानाध्यापिका कुमारी मीरा, प्राथमिक विद्यालय गढ़ बजार के मोहन कुमार तथा प्रवि कनौआ के एचएम शशी भारती द्वारा सर्व शिक्षा अभियान से नए भवन निर्माण के लिए मिले राशि का उठाव किये जाने के बावजूद भवन निर्माण नहीं कराया गया है.
उक्त मामले को लेकर सर्व शिक्षा अभियान के डीwूूwपीओ ने सोनवर्षा के बीइओ का उपर्युक्त सात वर्तमान प्रभारी एचएम व 11 सेवानिवृत्त प्रभारी एचएम पर भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने व गबन के संदेह के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश दिया है. इस बाबत सोनवर्षा के बीइओ मिथलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस-जिस प्रधानाध्यापकों ने अब तक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है उन पर प्राथमिकी दर्ज करवाने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement