नामांकन को उमड़ी भीड़
Advertisement
चुनाव. पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए
नामांकन को उमड़ी भीड़ सोमवार को सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया. बैजनाथपुर : सोमवार को सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 पंचायतों के विभिन्न पदो के लिए कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया. जिसमें चन्दौर पश्चिमी पंचायत महेशपुर वार्ड 9 के पंचायत […]
सोमवार को सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 पंचायतों के विभिन्न पदों के लिए कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया.
बैजनाथपुर : सोमवार को सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के कुल 17 पंचायतों के विभिन्न पदो के लिए कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया. जिसमें चन्दौर पश्चिमी पंचायत महेशपुर वार्ड 9 के पंचायत समिति पद के लिए कुमारी निभा एंव गम्हरिया पंचायत के वार्ड 10 जगह टोला के मुखिया पद के लिए पार्वती कुमारी ने पर्चा दाखिल किया. उनके नामांकन को लेकर सैकड़ों समर्थकों एंव कार्यकर्ताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
सभी इस दौरान काफी उत्साहित दिखाई पड़े. कोई रंग अबीर उड़ा रहा था तो कोई जीतेगी भाई जीतेगी के नारे लगाकर अपनी मौजूद्गी का एहसास करा रहा था. प्रखंड परिसर से नामांकन के बाद माला पहनाकर नामांकन करने वाली नेत्रियों का भव्य स्वागत हुआ. सर्मथकों की भीड़ से पूरा प्रखंड परिसर अटा पड़ा था. इस दौरान उनका उत्साह देखते बन रहा था. नामांकन कराते ही उम्मीदवार के बाहर निकलने पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का जत्था अपने नेता को अबीर लगाने व माला पहनाने को आतुर दिख रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement