सहरसा सदर : शनिवार को डीएम कार्यालय वेश्म में स्वच्छता समिति की प्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने शौचालय निर्माण की दिशा में प्रगति लाने का निर्देश दिया. जीविका समूह व पीएचडी द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर हर पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने को कहा गया. जिले के रामपुर, सिरादेपट्टी, सिटानावाद, विशनपुर, सहुरिया सहित शाहपुर को खुले में शौच से पूर्ण मुक्त कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया.
इसके लिए पंचायतों में प्रभात फेरी व जागरूकता अभियान को लेकर लोगों को खुले में शौच से होने वाली बीमारियों की जानकारी देने की बात कही गई. बैठक से अनुपस्थित सीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी व आइसीडीएस के डीपीओ के अनुपस्थित पाये जाने पर डीएम ने उक्त अधिकारियों के अनुपस्थिति पर उनसे कारण स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि जो लोग शौचालय निर्माण करा चुके हैं, वे शौचालय का निर्माण करे और इसकी साफ-सफाई पर भी ध्यान दें. बैठक में डीआरडीए निदेशक रामसूचित शर्मा, वरीय उपसमाहर्ता सुनिल दत झा, पीएचडी के कार्यापालक अभियंता व जीविका के डीपीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.