दूषित पानी लोगों को बना रहा मरीज
Advertisement
हालात . आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं लोग
दूषित पानी लोगों को बना रहा मरीज जिले के लोग आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं. इससे लोग पीलिया, मधुमेह, चर्मरोग जैसे घातक रोगों के शिकार हो रहे हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में आज भी सरकारी लक्ष्य से दूर है. सहरसा नगर : जिले के लोग […]
जिले के लोग आयरनयुक्त पानी पीने को विवश हैं. इससे लोग पीलिया, मधुमेह, चर्मरोग जैसे घातक रोगों के शिकार हो रहे हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में आज भी सरकारी लक्ष्य से दूर है.
सहरसा नगर : जिले के लोग लौह युक्त पानी पीकर बीमार हो रहे हैं. जिले के नवहट्टा, महिषी, सत्तरकटैया, कहरा, सलखुआ, बनमा इटहरी, सोनवर्षाराज, पतरघट व सौरबाजार क्षेत्र के लोग लौहयुक्त पानी पीने को बाध्य हैं.
इससे लोग पीलिया, मधुमेह, चर्मरोग जैसे घातक रोगों के शिकार हो रहे हैं. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में आज भी सरकारी लक्ष्य से काफी दूर है. जिले के चारों तरफ कोसी, बागमती, धेमूरा, तिलावे, बलान सहित कई सहायक नदियों का इलाका माना जाता है. लिहाजा यहां 15 से 20 फीट की गहराई में पानी निकल जाता है. जल विशेषज्ञ बताते हैं कि इसी वजह से यहां के पानी में भरपूर मात्रा में आयरन होता है.
यहां के चापाकल से पीले व सफेद रंग का पानी निकलना आम बात है. इससे बर्तन वकपड़े का रंग भी पीला हो जाता है, जबकि दांतों के रंग काले हो जाते हैं.
खर्च करोड़ों, फायदा कुछ नहीं:
जिले में पीएचइडी द्वारा कई जगहों पर ग्रामीण लोगों को स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था देने के लिए मिनी वाटर प्लांट स्थापित किया गया था, जो अधिकांश जगहों पर देखरेख के अभाव में दम तोड़ने लगी है.
सोनवर्षाराज के सोहा गांव के सुनील सिंह बताते हैं कि शुद्ध पानी पीने की वजह से गांव में लोगों को पेट में बनने वाली गैस की समस्या समाप्त हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement