सिमरी बख्तियारपुर : अनुमंडल कार्यालय वेश्म में सलखुआ प्रखंड के जिप संख्या 19 व 20 से नामांकन के अंतिम दिन अनुमंडल पदाधिकारी सह एआरओ सुमन प्रसाद साह के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिप संख्या 19 से रंजीत कुमार रमण, किशोर कुमार निषाद्, देवेश कुमार, सुरेश कुमार, लक्ष्मी यादव, पांडव महतो, विजय साह, कौशल यादव, बिजुल यादव वहीं जिप क्षेत्र संख्या 20 पूर्वी से आरजू, किरण देवी, श्यामली देवी, बीबी याशमीन, पूनम कुमारी, शहीदा खातून ने अंतिम दिन पर्चा दाखिल किया.
वहीं सिमरी बख्तियारपुर जिप संख्या 03 से शीला देवी, सरिता देवी, ज्योति देवी, सरिता देवी, 04 से साहिना प्रवीण, राबिया खातून, 05 से बीबी रेहना प्रवीण, तो सलखुआ प्रखंड के साम्हरखुर्द पंचायत से मुखिया पद के लिए उषा देवी व दारा सिंह, सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी चंदा कुमारी के समक्ष मुखिया पद के लिए सिटानाबाद उत्तरी से मो मंसूर खान, मुकेश शर्मा, घोघसम से रंजू रानी, सकड़ा पहाड़पुर से मंजू देवी, बघवा से मनोज राय, खम्हौती से दशरथ राय, सोनपुरा से अरुण कुमार, वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए खम्हौती से मो जियाउलहक, पप्पू, अशोक कुमार, सिटानाबाद दक्षिणी से सरिता देवी, सकड़ा पहाड़पुर से यशवंत सिंह सहित अन्य लोगों ने नामांकन दाखिल किया.