25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा में व्यवसायी के घरवालों को पीटा

सहरसा. पुलिस का खौफ समाप्त हो जाने से शहर में अपराधियों सहित बदमाशों के हौसले में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रविवार की सरेशाम मारूफगंज मुहल्ले में स्वर्ण व्यवसायी के घर दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने घुस पहले दस लाख की रंगदारी मांगी. इनकार करने पर ताबड़तोड़ लाठियां व रॉड बरसाने शुरू कर […]

सहरसा. पुलिस का खौफ समाप्त हो जाने से शहर में अपराधियों सहित बदमाशों के हौसले में लगातार इजाफा होता जा रहा है. रविवार की सरेशाम मारूफगंज मुहल्ले में स्वर्ण व्यवसायी के घर दर्जनों की संख्या में बदमाशों ने घुस पहले दस लाख की रंगदारी मांगी. इनकार करने पर ताबड़तोड़ लाठियां व रॉड बरसाने शुरू कर दिए. इसमें व्यवसायी की पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जबकि उनकी माता व छोटे पुत्र को भी चोटें आयी हैं. मां व पुत्र, दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.

दस लाख की मांगी रंगदारी : फर्द बयान के अनुसार, रविवार को स्वर्ण व्यवसायी संदीप कुमार गुप्ता घर से बाहर थे.करीब साढ़े सात बजे बटराहा मुहल्ले के बच्चू यादव का पुत्र सीमू यादव, टीमू यादव, गोलू यादव एवं पुलिस इंद्रदेव यादव का पुत्र सौरभ अपने मित्र सूरज व दर्जनों की संख्या में बदमाश घर में घुस आये. वे चिल्ला-चिल्ला कर संदीप गुप्ता व उनके बेटों को गाली देते बाहर निकलने के लिए ललकारते रहे. सभी बदमाश दस लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. कह रहे थे कि बहुत कमा लिया है. इधर भी रंगदारी देनी होगी.

संदीप कुमार की पत्नी हल्ला सुन घर से निकल जैसी ही कैंपस आयी, बदमाशों ने ताबड़तोड़ लाठियां व रॉड बरसाने शुरू कर दिये. पीछे से पुत्र आदित्य और ऋषभ भी जैसे ही अपनी मां को बचाने आया. बदमाशों ने उस पर भी हमला बोल दिया. पतोहू और पोतों के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन संदीप कुमार की मां उर्मिला देवी के बाहर निकलते ही उस पर भी लाठियां बरसा दी.

हमले में व्यवसायी की पत्नी लीना देवी और पुत्र आदित्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जख्मियों ने फर्द बयान में कहा है कि बदमाशों ने मारने-पीटने के बाद सबके गले से सोने का चेन, हाथ से ब्रैसलेट छीन लिया. कैंपस के सामानों को तितर-बितर कर दिया. जाते-जाते रंगदारी पहुंचा देने व नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी देते गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें