Advertisement
डॉक्टर व निजी स्कूल के प्राचार्य से मांगी रंगदारी
सहरसा सिटी : शहर के एक डॉक्टर व एक निजी स्कूल की प्राचार्य से एसएमएस द्वारा रंगदारी मांगने की बात से सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने डीबी रोड स्थित भूषण गुप्ता इंस्टीचयूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉ विशाल गौरव के कंपाउंडर दिनेश कुमार देव के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7079332340 से डॉक्टर के नाम मैसेज […]
सहरसा सिटी : शहर के एक डॉक्टर व एक निजी स्कूल की प्राचार्य से एसएमएस द्वारा रंगदारी मांगने की बात से सनसनी फैल गयी. अपराधियों ने डीबी रोड स्थित भूषण गुप्ता इंस्टीचयूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉ विशाल गौरव के कंपाउंडर दिनेश कुमार देव के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7079332340 से डॉक्टर के नाम मैसेज भेज एसबीआइ खाता में 20 लाख रुपये देने अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
वहीं बुद्धा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आरती के मोबाइल पर मोबाइल नंबर 7360928232 से एसएमएस के जरिए लगातार तीन दिनों से रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी की रकम खाता में जमा करने को कहा गया है. अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी है.
20 लाख मांगी रंगदारी : सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में डॉ विशाल गौरव के कंपाउंडर पंचवटी निवासी दिनेश कुमार देव ने कहा कि उसका नंबर डॉक्टर के पुरजे पर अंकित है. छह मार्च को दिन के 11.40 बजे उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया. इसमें विशाल गौरव अकाउंट नंबर 32600574523 आइएफसी, एसबीआइएन 0005860 जिरिनदिंग ब्रांच, मेरे फादर का खाता नंबर है लिखा है. इसमें 20 लाख रुपये दो, नहीं तो समझो क्या होगा.
वहीं प्राचार्य आरती ने कहा कि उनके मोबाइल पर 7360928232 से बीते तीन दिनों से एसएमएस भेज रंगदारी की मांग की जा रही है. रंगदारी की रकम खाता संख्या 32600574523 में जमा करने की धमकी दी जा रही है. जमा नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की बात कही गयी है. उन्होंने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि मोबाइल धारक किसी प्रकार की अनहोनी व खून खराबा कर सकता है. मामले को लेसदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement