21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार ने किया जलार्पण

महाशिवरात्रि. शिवालयों में हुआ हर-हर महादेव का जयघोष मटेश्वर धाम में धतूरा, भांग, बेलपत्र व दूध से महादेव की पूजा हुई. विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही. सहरसा मुख्यालय : जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया. सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. […]

महाशिवरात्रि. शिवालयों में हुआ हर-हर महादेव का जयघोष
मटेश्वर धाम में धतूरा, भांग, बेलपत्र व दूध से महादेव की पूजा हुई. विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही.
सहरसा मुख्यालय : जिले में महाशिवरात्रि का त्योहार श्रद्धा व आस्था के साथ मनाया गया. सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. भक्तों में शिवलिंग पर जलार्पण करने की होड़ लगी रही. महिलाएं जलपात्र के साथ धतूरे का फूल, भांग, बेलपत्र, अगरबत्ती व धूप लिए शिव स्तुति करती मंदिर जाती रहीं. शिवरात्रि पर अधिकतर महिलाओं ने दिन भर का उपवास भी रखा. इस मौके पर मंदिरों की रंगाई-पुताई के अलावे उसे फूलों से आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था.
बिजली के झालरों से की गई सजावट काफी सुंदर लग रहा था. सभी मंदिरों में अहले सुबह से ही बज रहे शिवभजनों से माहौल भक्तिमय बना रहा. कई मंदिर समितियों की ओर से देवों के देव महादेव की बारात भी निकाली गई. जो अपने मंदिर से निकल कर बाजार का भ्रमण कर वापस मंदिर लौट गई. जिसमें शिव, पार्वती, हनुमान व भूत-प्रेतों के रूप में सजे-संवरे बच्चे आकर्षक दिख रहे थे.
मटेश्वरधाम में उमड़ी अपार भीड़: सिमरी बख्तियारपुर के काठो पंचायत स्थित बाबा मटेश्वर धाम में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलाभिषेक किया. जिसमें लगभग सवा सौ कांवरिए थे. जो 80 किलोमीटर दूर मुंगेर के छर्रापट्टी घाट से जल भर कर पैदल आए थे.
अहले सुबह लगभग तीन बजे मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई, जो देर शाम तक बनी रही. बाबा मटेश्वर पर जलार्पण करने जिले सहित मधेपुरा, सुपौल व खगड़िया जिले से भी आए थे. श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित ढ़ंग से जलार्पण कराने में अनुमंडल प्रशासन के साथ मंदिर न्यास परिषद व स्थानीय युवक लगे रहे. शिवभक्त मुन्ना भगत, सिकन्दर साह, राकेश पाल सहित सैकड़ों ग्रामीण युवक श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे. गाड़ियों की लगी भीड़ को नियंत्रित करने में भी पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
शहर से गांव तक रहे सिर्फ महादेव : शंकर चौक स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी सहित, महावीर चौक मंदिर, पूरब बाजार, नया बाजार, न्यू कॉलोनी, गांधी पथ, बटराहा, कहरा कुटी, थाना चौक, पंचवटी, आजाद चौक, तिरंगा चौक स्थित सभी शिवमंदिरों में दिन भर भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा.
इसके अलावे देवना के महादेव मंदिर, नवहट्टा के देवनवन मंदिर, महिषी के तारा स्थान व नकुचेश्वर स्थान, बनगांव के बैद्यनाथधाम में भी हजारों महिला-पुरुषों ने जलाभिषेक किया. चारों ओर ऊं नम: शिवाय, बोलबम व हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे. लोगों ने भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की मनोयोग से प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें