29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन. 12 केंद्र पर छात्र व 10 केंद्रों पर छात्राएं 11 मार्च से होंगीं शामिल

22 केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने मैट्रिक की 11 मार्च से होने वाली परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. 26,889 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम है. 15,884 छात्र व […]

22 केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा

जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने मैट्रिक की 11 मार्च से होने वाली परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में 22 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जायेगी. 26,889 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की संख्या कम है. 15,884 छात्र व 11,305 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.
सहरसा शहर : इंटर परीक्षा की समाप्ति के बाद जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने मैट्रिक की 11 मार्च से होने वाली परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. विद्यालयों में परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किये जा रहे हैं, वहीं केंद्राधीक्षकों के साथ विभागीय बैठक की जा रही है. मालूम हो कि वर्ष 2016 के मैट्रिक बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए जिले से लगभग 26,889 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है. जिसमें 15,584 छात्र व 11,305 छात्राएं हैं. इन परीक्षार्थियों के लिए जिला मुख्यालय में 19 व सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल में 3 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
जिला मुख्यालय में सात केंद्रों पर छात्राएं देंगी परीक्षा
जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि जिला मुख्यालय में 12 केंद्र छात्राओं के लिए व 7 केंद्र छात्राओं के लिए होंगे. जबकि सिमरी बख्तियारपुर के सभी तीनों केंद्र छात्राओं के लिए ही बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में छात्रों के लिए राजेन्द्र मिश्र कॉलेज में 1951 छात्र, एमएलटी कॉलेज में 1760, इवनिंग कॉलेज में 1230, उर्दू मिडिल स्कूल बस्ती में 972, बनवारी
शंकर कॉलेज में 1099, बुद्धा पब्लिक स्कूल 1829, एकलव्या सेंट्रल स्कूल में 1463, सर्वनारायण सिंह राज कुमार सिंह कॉलेज में 1510, प्रेमलता अमरेन्द्र मिश्र कॉलेज में 769, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में 11671, पीजी सेंटर में 836, वीर कुंवर सिंह उच्च विद्यालय में 942, जबकि छात्राओं के लिए जिला मुख्यालय में रमेश झा महिला कॉलेज में 1680, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय में 724, रविनंदन मिश्र लॉ कॉलेज में 690, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार में 1231, जिला स्कूल में 1333, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में 1275, अनुग्रह नारायण स्मारक उच्च विद्यालय में 1172 तथा सिमरी बख्तियारपुर के उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर में 1067, डीसी इंटर कॉलेज में 1075 व प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 1058 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें