बैजनाथपुर : सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित ईटहरा गांव के साहु टोला में महिला से हुई बात-बात में दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना को लेकर सुजीत कुमार ने बैजनाथपुर पुलिस शिविर को दिये आवेदन में कहा है कि रविवार की सुबह अपने दरवाजे पर मवेशी को चारा खिला रहा था. मेरा छोटा भाई रंजीत शौच के लिए निकला कि अचानक शंकर साह,
सन्टु साह, सन्नू साह, मन्टू साह, कारी साह, विनो साह सहित परिवार के लोगों ने लाठी, रड से मारकर बेहोश कर दिया. चिल्लाने पर पड़ोस की सुलेखा कुमारी बचाने गयी, तब तक गंभीर रूप से घायल कर दिया. इधर पुरनी देवी, अनमोल देवी, रंजन कुमारी भी ईट पत्थर से मारने लगी और जेब से रूपया, गले से सोने का चेन ले लिया. तब तक आस-पड़ोस के बहुत सारे लोग पहुंच गये. गंभीर रूप से घायल रामदेव साह, दिपो साह, रंजीत साह, भगवानलाल साह, सुलेखा कुमारी, सुजीत कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बैजनाथपुर पुलिस शिविर अध्यक्ष रूदल कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.