18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2018 तक नहीं रहेगी छोटी लाइन

सभी छोटी रेल लाइन बड़ी लाइन में हो जायेगी परिवर्तित : जीएम सहरसा से फारबिसगंज, दरभंगा, सरायगढ-लौकहा-निर्मली रेलखंड में शुरू होगा ट्रेन परिचालन सहरसा सदर : रेल आवागमन की सुविधाओं के मामले में पिछड़े कोसी इलाके के लंबित रेल परियोजनाओं को 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. सभी छोटी लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील […]

सभी छोटी रेल लाइन बड़ी लाइन में हो जायेगी परिवर्तित : जीएम

सहरसा से फारबिसगंज, दरभंगा, सरायगढ-लौकहा-निर्मली रेलखंड में शुरू होगा ट्रेन परिचालन
सहरसा सदर : रेल आवागमन की सुविधाओं के मामले में पिछड़े कोसी इलाके के लंबित रेल परियोजनाओं को 2018 तक पूरा कर लिया जायेगा. सभी छोटी लाइन को बड़ी लाइन में तब्दील कर मार्च 2018 तक बड़ी रेल की ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जायेगा. उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके मित्तल ने शनिवार को पूर्णियां-बनमनखी रेल के आमान कार्य का जायजा लेने के बाद सहरसा में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि सहरसा से फारबिसगंज,
लौकहा-निर्मली व कोसी में बन रहे रेल महासेतु सहित बनमनखी-बिहारीगंज की सभी लंबित रेल परियोजना को मार्च 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य है. सहरसा से वैशाली ट्रेन के चलाये जाने के सवाल पर जीएम ने कहा कि मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया है, स्वीकृति मिलने के बाद ही कुछ कहा जायेगा.
बंगाली बाजार पर रेल ओवरब्रिज की बात पूछने पर जीएम ने कहा कि उक्त जगह पर एनएचआइ द्वारा ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. जल्द ही इस ब्रिज का काम भी शुरू हो जायेगा. वहीं नये रेल बजट में लिया गया अन्य दो ब्रिज निर्माण में भी राशि का प्रावधान होने पर इसका निर्माण शुरू करवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें