27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण स्थल का किया गया चयन

सहरसा में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जमीन की मापी का काम शुरू हो गया है. 9.750 एकड़ जमीन पर कॉलेज निर्माण होना है. सहरसा शहर : प्रमंडलीय मुख्यालय में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने का रास्ता साफ हो रहा है. इसके लिए जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के जमीन को […]

सहरसा में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जमीन की मापी का काम शुरू हो गया है. 9.750 एकड़ जमीन पर कॉलेज निर्माण होना है.
सहरसा शहर : प्रमंडलीय मुख्यालय में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने का रास्ता साफ हो रहा है. इसके लिए जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज के जमीन को अधिग्रहण करने का कार्य प्रांरभ हो गया है.
मालूम हो कि पूर्व सांसद सह सिमरी बख्तियारपुर विधायक दिनेश चन्द्र यादव के प्रयास से इंजीनियरिंग कॉलेज जिला मुख्यालय में खोलने का रास्ता साफ हो सका है. इसके लिये पॉलीटेक्निक कॉलेज का स्थान चयन किया गया है. विभागीय निर्देश पर सदर एसडीओ ने पॉलिटेक्निक पहुंच जमीन मापी का निर्देश कॉलेज के प्राधानाध्यापक को दिया. जिस पर जमीन मापी के लिए अमीन को नियुक्त किया गया है. जानकारी देते हुए सदर एसडीओ जहांगीर आलम ने बताया कि बीटेक इंजिनयरिंग कॉलेज के लिए 9.750 एकड़ जमीन की जरूरत है. जिसे पॉलीटेक्निक की खाली जमीन को चिन्हित किया गया है तथा इसकी मापी कराई जा रही है.
इस मापी के बाद सभी कागजात विभाग को स्वीकृति के लिए भेजी जायेगी. पूर्व से स्थापित राजकीय पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग कॉलेज खुलने से यह क्षेत्र इंजीनियरिंग हब के रूप में विकसित हो सकेगा. साथ ही अगर यहां महिला पॉलिटेक्निक की स्थापना, जो वर्षो से मांग की जा रही है, से क्षेत्र को एक नयी व अलग पहन मिलेगी. लोगों की रोजी रोजगार की योजना देने के लिए प्रत्येक जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की है. मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा पूर्व में ही की है.
इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए विधायक दिनेश चन्द्र यादव के प्रयास ने रंग लाना शुरू कर दिया है और इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. स्थानीय जांच में कॉलेज प्राधानाचार्य अरुण खां, सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, प्रो आरएन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें