सरकारी जमीन का बेरोकटोक उपयोग
Advertisement
अतिक्रमणकारियों का है सुपर बाजार पर कब्जा
सरकारी जमीन का बेरोकटोक उपयोग सहरसा सदर : शहर के बीचोंबीच स्थित सुपर बाजार व लोक बाजार परिसर सरकारी उदासीनता के कारण अवैध अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. कभी बेरोजगारों को स्वरोजगार की दिशा में तत्कालीन मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने सुपर बाजार की आधारशिला रख इस बाजार को बसाने का जो सपना था, वह […]
सहरसा सदर : शहर के बीचोंबीच स्थित सुपर बाजार व लोक बाजार परिसर सरकारी उदासीनता के कारण अवैध अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है. कभी बेरोजगारों को स्वरोजगार की दिशा में तत्कालीन मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह ने सुपर बाजार की आधारशिला रख इस बाजार को बसाने का जो सपना था, वह आज भी अधूरी है.
बाजार का निर्माण तो किया गया, लेकिन इसके बसाने पर कभी भी किसी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिये जाने के कारण धीरे-धीरे यह बाजार वीरान होता गया. शहर की बढ़ती आबादी व बेरोजगारी के कारण आज भी कई अवैध लोगों द्वारा सुपर बाजार की दुकानों पर कब्जा जमाया हुआ है.
प्रशासनिक उदासीनता व बाजार का सही तरीके से देख रेख नहीं होने के कारण कई अतिक्रमणकारियों ने भी अवैध कब्जा जमा निर्माण कर रखा है. सरकारी जमीन पर बेरोक-टोक गोदाम व घर बनाकर जमीन को कब्जा कर रखा है. इतना ही नही कलाभवन के पीछे अवैध रूप से संवेदक द्वारा गिट्टी बालू एकत्रित कर सुपर मार्केट की जमीन को कब्जा कर रखा है.
बनायी गयी थी कमेटी : मालूम हो कि वर्तमान जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कुछ दिन पहले सुपर बाजार की सुधि ली थी. इस कारण अवैध कब्जाधारियों की पहचान के लिए कमेटी का भी गठन कर दिया. ताकि अवैध कब्जाधारियों की पहचान कर ऐसे लोगों से सुपर बाजार को मुक्त करा कर फिर से सुपर बाजार को बसाने की दिशा में पहल की जा सके.
लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण आज तक अवैध कब्जाधारियों की ना तो पहचान की जा सकी, ना ही अभी तक अवैध कब्जाधारियों को सरकारी जमीन से खाली कराया गया. जबकि डीएम श्री गुंजियाल ने ऐसे अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर उसे खाली कराने का भी सदर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया था.
जो आज तक नहीं हो पाया है. इस तरह फिर से आम लोगों में सुपर बाजार को बसाने की जो उम्मीद जगी थी, उसे लेकर निराशा शुरू हो गयी है. लोगों का कहना है कि शहर के बीच स्थित सुपर बाजार को फिर से निर्माण कर बसा दिया जाय तो कई बेरोजगारों को रोजगार मुहैया का भी साधन उपलब्ध हो जायेगा और इस जगह की रौनक भी काफी बढ़ जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement