29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा. मवेशी हाट गया था वृद्ध, रविवार देर शाम की घटना

ट्रैक्टर की ठोकर से मौत सिमरी नगर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पीएचडी कार्यालय के समीप एनएच 107 के किनारे रविवार देर शाम पुलिस ने एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया. लगभग दो घंटे की जांच-पड़ताल और खोजबीन के बाद शव की पहचान रायपुरा पंचायत अंतर्गत बलहमपुर निवासी सियाराम ठाकुर के रूप मे […]

ट्रैक्टर की ठोकर से मौत

सिमरी नगर : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पीएचडी कार्यालय के समीप एनएच 107 के किनारे रविवार देर शाम पुलिस ने एक 70 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया. लगभग दो घंटे की जांच-पड़ताल और खोजबीन के बाद शव की पहचान रायपुरा पंचायत अंतर्गत बलहमपुर निवासी सियाराम ठाकुर के रूप मे की गयी. शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन देर रात बख्तियारपुर थाना पहुंचे और शव की पहचान की.
जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजा गया.
ट्रैक्टर से लगी टक्कर : सोमवार को सियाराम ठाकुर का शव गांव पहुंचते ही गांव मे मातम छा गया. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने फफकते हुए बताया कि रविवार सुबह सियाराम ठाकुर अपने बेटे और बहू के साथ गांव से सिमरी बख्तियारपुर स्थित रानीबाग स्थित पशु हाट मे गाय बेचने आये थे. जिस उपरांत दोपहर बाद जब सियाराम ठाकुर बेटे और बहु के साथ घर जाने लगे तो सियाराम ठाकुर ने बेटे-बहू को टेंपो पर बिठा गांव भेज दिया और खुद साईकिल से घर पहुंचने की बात कही.परंतु रविवार देर शाम ट्रैक्टर से ठोकर लगने से सियाराम ठाकुर के मौत की खबर मिलने के बाद वे थाने पहुंचे.
दर्ज की गयी मामले की प्राथमिकी
रानीबाग पशु हाट गये सियाराम ठाकुर को रविवार देर शाम ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी. इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर व उसके चालक की खोजबीन की जा रही है.
मामला दर्ज, ट्रैक्टर चालक की खोज जारी
रविवार देर शाम जैसे ही पुलिस को शव मिलने की सूचना मिलने पर तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सियाराम ठाकुर के संदेहास्पद मौत के बाद पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ग्रामीणों के मुताबिक, सियाराम काफी सौम्य स्वाभाव का इंसान था. वो हर रविवार सिमरी बख्तियारपुर हाट आया करता था. रविवार को हुई घटना के बाद से गांव मे मातम का माहौल है. इस संबंध मे बख्तियारपुर थानाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले को दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें