तीसरे दिन 24 परीक्षार्थी निष्कासित
Advertisement
इंटर परीक्षा. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर अधिकारियों ने किया केंद्रों का निरीक्षण
तीसरे दिन 24 परीक्षार्थी निष्कासित केंद्र के बाहर दर्जनों अभिभावकों को पकड़ कर जुर्माना भी वसूला. हालांकि शुक्रवार को कोई मुन्ना भाई नहीं पकड़ा गया. सहरसा शहर : प्रशासनिक चौकसी से जहां दो दिनों तक कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा सम्पन्न हुई. वहीं तीसरे दिन विज्ञान भौतकी की परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में […]
केंद्र के बाहर दर्जनों अभिभावकों को पकड़ कर जुर्माना भी वसूला. हालांकि शुक्रवार को कोई मुन्ना भाई नहीं पकड़ा गया.
सहरसा शहर : प्रशासनिक चौकसी से जहां दो दिनों तक कदाचार मुक्त इंटर की परीक्षा सम्पन्न हुई. वहीं तीसरे दिन विज्ञान भौतकी की परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में रिकार्ड 24 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. इतनी सघन जांच के बाद भी चिट-पुरजे का हॉल में परीक्षार्थियों के पास निकलना कहीं ना कही संदेह पैदा अवश्य करता है.
सूत्रों के अनुसार कुछ परीक्षा केन्द्र पर अब्जेक्टिव प्रश्नों के हल बाहर से भेजे गये. ऐसे चिट के कारण ही शायद निष्कासित की संख्या बढ़ी है. कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां सभी केंद्रों का निरीक्षण करती रही फिर भी कदाचार के माहिर परीक्षार्थी कदाचार करने में सफल हो रहे है.
जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हो रही है. किसी भी केंद्र पर दूसरे के बदले परीक्षा देते मुन्ना भाई नही पकड़े गये है जबकि एसे परीक्षार्थियों के गहन जांच का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि एमएलटी कॉलेज में 5, पॉलेटेक्निक में 5, मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में 2, सर्वनारायण सिंह में 1, आरएम कॉलेज में 1 तथा सिमरी बख्तियारपुर के इस्लामिंया उच्च विद्यालय में 1 परीक्षार्थी को निष्काशित किया गया है.
वही कला इतिहास की परीक्षा में रमेश झा महिला कॉलेज में 3, सर्वनारायण सिंह में 2 तथा मनोहर उच्च विद्यालय बैजनाथपुर में 1 व अन्य जगहों पर परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्काषित किया गया है. उड़नदस्ता की टीम में डीडीसी दरोगा प्रसाद यादव, वरीय उपसमाहर्ता उदयकृष्ण सहित सदर एसडीओ जहांगीर आलम, एसडीपीओ सुबोध विश्वास द्वारा परीक्षा केन्द्रो की सघन जांच की जाती रही. परीक्षा केन्द्र के बाहर दर्जनों अभिभावको को पकड़ जुर्माना के उपरांत छोड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement