पतरघट : पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रखंड से लेकर पंचायत तक प्रत्याशियों की चहल कदमी बढ़ चुकी है. चुनाव आयोग द्वारा प्रखंड पहले चरण में करने की घोषणा करते ही प्रत्याशी नामांकन कागजात बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचने लगे हैं. लेकिन मतदाता सूची की सत्यापित प्रति नहीं मिलने से चुनावी मैदान में आनेवाले प्रत्याशी परेशान हो रहे हैं.
प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्रखंड के 11 पंचायतों में 11 मुखिया सरपंच, 15 पंचायत समिति सदस्य, दो जिला परिषद सदस्य एंव 167 वार्ड पार्षद व ग्राम कचहरी के पंचों का चुनाव होना है. जिसके लिए कुल 83353 मतदाता अपने मतो का प्रयोग करेंगे. उक्त मतदान के लिये प्रशासनिक स्तर पर 167 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि निष्पक्ष व स्वंतत्र मतदान कराने के लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है. पहले चरण के 24 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आगामी 2 मार्च से प्रत्याशियों का नामांकन प्रारंभ होगा.