बलवाहाट में कैरियर प्वाइंट ने जुलूस निकाल किया मूर्ति जलप्रवाह
सहरसा मुख्यालय/बलवाहाट : शनिवार को हुई सरस्वती पूजा के बाद तीसरे दिन सोमवार को भी प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला जारी रहा. शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में दिन भरी डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन को ले लोगों का हुजुम निकलता रहा. नाच-गीत के साथ वे तालाब की ओर बढ़ते रहे. आतिशबाजी, श्रद्धा व सम्मान के साथ प्रतिमा का जल प्रवाह किया जाता रहा.
बलवाहाट के खादी भंडर के समीप स्थित कैरियर प्वाइंट टीचिंग सेंटर में धूमधाम से सरस्वती पूजनोत्सव के बाद सोमवर को संस्थान के निदेशक राजेश गुप्ता के नेतृत्व में विसर्जन जुलूस निकाला गया. विसर्जन जुलूस में संस्थान के छात्र-छात्राओं समेत सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल थी. सभी विद्या की देवी सरस्वती का जयकारा लगा रहे थे.
संस्थान के निदेशक श्री गुप्ता ने बताया कि उनके संस्थान में अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों की तैयार करायी जाती है. कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अलग शिक्षण की व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि यहां ली जाने वाली साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षा के माध्यम से बचों की कमजोरी परखी जाती है. उन्होंने बताया कि संस्थान में गरीब व विकलांग बच्चों को शुल्क में छूट दी जाती है. विसर्जन जुलूस में छोटू कुमार, अभिनंदन कुमार, चंदन कुमर, सौरभ् कुमार, राम कुमार, राहुल कुमार, अभिमन्यु कुमर, मनीश कुमार, सरोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, सरोज कुमार, चंदन कुमार, प्रदीप कुमार व अन्य शामिल थे.