बनमाइटहरी : ओपी क्षेत्र के रसलपुर सुगमा चौक पर सोमवार की रात एक साथ चार विभिन्न दुकानो में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गयी. सिमरीबख्तियारपुर इन्सपेक्टर आरके शरण ने ओपी अघ्यक्ष जितेन्द्र सहनी को निर्देश देते कहा कि रसलपुर से सुगमा चौक स्थित कारू बाबा स्थान के समीप बने भवन मे शिफ्ट किया जाए और कैम्प में उपस्थित पुलिस बल की ड्यूटी बढ़ायी जाये.
इधर ओपीध्यक्ष ने सिलसिलेवार ढंग से हो रही चोरी की घटना को रोकने के लिए मंगलवार की दोपहर सुगमा चौक पर दुकानदारों व स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर चोरी की घटना पर विचार किया. बैठक में सबों ने कहा खुद को रहना होगा सजग, तभी चोरी की घटना से निजात मिलेगी.
दुकानदार विनय आनन्द, अरूण शर्मा, मुन्ना सिंह, पप्पू सिंह, नीरज यादव, अमोद यादव, मनोज रज्जाक, उपेन्द्र प्रसाद, रसलपुर पंचायत के सरपंच झारखंडी यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द यादव मौजूद थे. जहां सर्वसम्मति से तय हुआ कि दस बजे रात से क्षेत्रीय चौकीदार व दुकानदार बारह बजे रात तक देख रेख करेंगे. उसके बाद से सुबह तक पुलिस बल पूरी रात सजग रहेगी, ताकि घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.