सहरसा सदर : बुधवार को महाप्रबंधक एके मित्तल के वार्षिक निरीक्षण के दौरान सहरसा सहित कोसी क्षेत्र की कई लंबित रेल परियोजनाओं को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने जीएम से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. भाजपा के पूर्व विधायक डाॅ आलोक रंजन ने गंगजला रैक प्वाइंट को लेकर व्यवसायियों की समस्या के निदान को लेकर जीएम से मिले. वही सहरसा के कई लंबित रेल परियोजनाएं बंगाली बाजार ढाला पर ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में भी जीएम से बात किया.
पूर्व विधायक ने ए ग्रेड में शामिल सहरसा स्टेशन के यात्री सुविधा बढ़ाए जाने की मांग को लेकर पटना के लिए रात्री कालीन अन्य प्रदेश के लिए सीधे रेल परिचालन की सुविधा की मांग की. मौके पर भाजपा व्यवसाय मंच के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन साह, पंकज कुमार, व्यवसायी मनीष सर्राफ आदि मौजूद थे. पूर्व विधायक ने गंगजला रैक प्वाइंट की समस्या को लेकर एक बैठक में भी शामिल हुआ. उन्होंने व्यवसायियों को रैक प्वाइंट की समस्या की निदान के लिए जीएम व रेल मंत्री से भी वार्ता कर निदान का भरोसा जताया.