चोरी की घटना से लोगों में दहशत
Advertisement
कांग्रेस नेत्री के घर चोरी
चोरी की घटना से लोगों में दहशत पीड़ितों ने चोरों पर की कार्रवाई की मांग बनमा ईटहरी : ओपी क्षेत्र अंतर्गत पहलाम गांव में कांग्रेस नेत्री के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड महिला कांग्रेस अघ्यक्ष रूहेना परवीन ने ओपी में आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध […]
पीड़ितों ने चोरों पर की कार्रवाई की मांग
बनमा ईटहरी : ओपी क्षेत्र अंतर्गत पहलाम गांव में कांग्रेस नेत्री के घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है. प्रखंड महिला कांग्रेस अघ्यक्ष रूहेना परवीन ने ओपी में आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. दर्ज प्राथमिकी में कहा है
कि पहलाम गांव स्थित मेरे निजी आवास में लगे घर में ताले को तोड़कर गांव के ही मो सालीम,सबीहा खातून एवं मो इम्तियाज उर्फ चुन्ना ने मेरी अनुपस्थिति में नकदी समेत अन्य सामान चुरा लिया. इस बाबत बनमा ईटहरी ओपी प्रभारी जितेंद्र सहनी ने बताया कि आवेदिका के आवेदन पर थाना कांड संख्या 19/16 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.
दुकान से हजारों की चोरी
पतरघट. पस्तपार पुलिस शिविर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर मुख्यमार्ग के किनारे पिछले सोमवार की रात राम टेलीकॉल सेंटर दुकान से चोरों ने एस्बेस्टस उखाड़ कर नकदी सहित हजारों के सामान की चोरी कर ली. दुकानदार विकास कुमार ने बताया कि सोमवार को दिन भर दुकानदारी चलाकर सात बजे शाम के बाद घर चला गया. सुबह जब दुकान के ऊपर का एस्बेस्टस उखाड़ा हुआ था. दुकान से चोरों ने सीपीओ, एलसीडी साउंड सहित नकदी की चोरी कर ली.
पीड़ित दुकानदार ने चोरी की घटना की जानकारी लिखित रूप से पस्तपार शिविर प्रभारी को देकर चोरों का पता कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इधर बाजार वासियों ने बताया कि पस्तपार बाजार में हाल के दिनों में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. इधर, पस्तपार शिविर प्रभारी शंभुनाथ सिंह ने बताया कि पीड़ित के दिये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर चोरों का पता करने का प्रयास जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement